इंस्टाग्राम स्टार 'Rowdy Bhati' की हादसे में दर्दनाक मौत, कार सवार 2 दोस्त भी घायल

Greater Noida: बीती रात इंस्टाग्राम स्टार राउडी भाटी की कार एक पेड़ से टकरा गई. हादसे के समय राउडी के साथ दो और दोस्त भी सवार थे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उपचार के दौरान राउडी भाटी ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
रोड एक्सीडेंट में रावडी भाटी की दर्दनाक मौत. रोड एक्सीडेंट में रावडी भाटी की दर्दनाक मौत.

aajtak.in

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

ग्रेटर नोएडा में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार के एक पेड़ से टकरा जाने से इंस्टाग्राम स्टार राउडी भार्टी उर्फ रोहित भाटी (25) की मौत हो गई. हादसे में भाटी के दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज ग्रेटर नोएडा और दूसरे दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा है. 

मामला बीती रात करीब 3  बजे का है. इंस्टाग्राम स्टार राउडी भाटी अपने दो दोस्तों के साथ स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी चुहड़पुर अंडरपास के नजदीक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. 

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में तीनों गंभीर रूप से घायलों को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान राउडी भाटी की मौत हो गई. गाड़ी में राउडी के दो दोस्त मनोज और आतिश भी सवार थे, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. 

ग्रेटर नोएडा के थाना Beta-2 एसएचओ अनिल राजपूत ने बताया कि तीनों घायलों को पास ही जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां राउडी की उपचार के दौरान मौत हो गई. बाकी दोनों युवकों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.  

बता दें कि बुलंदशहर के रहने वाले राउडी भाटी के इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर्स थे और वह अपने डायलॉग्स के लिए काफी फेमस भी थे. 

इस हादसे के बाद गुर्जर समाज के युवाओं में शोक की लहर है. भाटी के निधन की खबर फैलने के तुरंत बाद उनके कई प्रशंसकों ने अंतिम संस्कार की रील और वीडियो पोस्ट किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि राउडी भाटी के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर 911k फॉलोवर्स हैं. देखें Video:-

Advertisement

(रिपोर्ट:- अरुण त्यागी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement