Agra: टैंकर में घुसी रोडवेज बस, 2 की मौत, यात्रियों ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बस टैंकर में जा घुसी. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 9 घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार चल रहा है. हादसा दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुआ है और बस आगरा फोर्ट डिपो की है. 

Advertisement
घायलों को अस्तपाल ले जाती एंबुलेंस घायलों को अस्तपाल ले जाती एंबुलेंस

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक रोडवेज बस टैंकर में जा घुसी. इससे बस सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 9 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में करीब 30 सवारियां थीं. हादसा दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुआ है.  

Advertisement

गौरतलब है कि आगरा फोर्ट डिपो की बस फिरोजाबाद से आगरा आ रही थी. तभी कुबेरपुर के पास बस पहले ट्रक से टकराई फिर टैंकर में जा घुसी. हादसे से चीख-पुकार मच गई. जिसे सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी.

मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस

पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया. जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में भी जुटी हुई है.

बस सही रफ्तार से चल रही थी...

हादसे में मामूली रूप से घायल हुए संजीव गुप्ता ने बताया कि वह फिरोजाबाद से बस में बैठे थे. बस सही रफ्तार से चल रही थी. ड्राइवर से बात करने के बाद जैसे ही कंडक्टर पीछे आया, बस आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई. घायलों का कहना है कि इससे पहले वो कुछ समझ पाते बस टैंकर में जा घुसी. इसके बाद का मंजर बहुत ही खौफनाक था. बस यही लग रहा था कि किसी तरह जान बच जाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement