RLD के बागी नेता अभिषेक चौधरी ने थामा BJP का दामन, पार्टी खतौली सीट से बना सकती है उम्मीदवार

RLD नेता अभिषेक चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. उन्होंने खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आरएलडी से टिकट मांगा था. लेकिन पार्टी ने इस सीट से मदन भैया को उम्मीदवार घोषित कर दिया. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से भाजपा अपना कैंडिडेट बदल सकती है.

Advertisement
RLD के बागी नेता अभिषेक चौधरी ने जॉइन की BJP RLD के बागी नेता अभिषेक चौधरी ने जॉइन की BJP

अभिषेक मिश्रा / समर्थ श्रीवास्तव

  • खतौली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

मुजफ्फरनगर की खतौली से बागी RLD नेता अभिषेक चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. उन्होंने खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आरएलडी से टिकट मांगा था. लेकिन पार्टी ने इस सीट से मदन भैया को उम्मीदवार घोषित कर दिया. 

इसपर अभिषेक चौधरी ने खासा नाराजगी जताई थी. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार की रात में 10 बजे ही अपने आवास पर अभिषेक चौधरी को भाजपा की सदस्यता दिलाई. साथ ही यह भी खबर है कि बीजेपी खतौली विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदल सकती है. 

Advertisement

टिकट नहीं मिलने से नाराज थे अभिषेक  

राष्ट्रीय लोकदल से टिकट नहीं मिलने से आहत होकर अभिषेक चौधरी गुर्जर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था. राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रहे अभिषेक ने वीडियो संदेश में कहा कि टिकट न मिलने से आहत हूं और निराश हूं. जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. निर्णय लेने के लिए 15 नवंबर को खतौली में जिम्मेदार लोगों की बैठक बुलाई और रात में भाजपा जॉइन कर ली. 

नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा था कि RLD ने पहले 2017, फिर 2022 में पक्का वादा किया था, लेकिन टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद खतौली उपचुनाव में मौका बना तो अब उनके सजातीय उम्मीदवार को टिकट दे दिया गया है. जिस वजह से वह खुद और समर्थकों के बीच निराशा का भाव है.

Advertisement

खतौली सीट पर इसलिए हो रहा उपचुनाव

खतौली सीट से विधायक विक्रम सैनी को 2013 के एक केस में दो साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सैनी की सदस्यत रद्द कर दी और अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 

17 नवंबर तक कर सकेंगे नामांकन 

खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. 18 नवंबर को स्क्रूटनी होगी. 21 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद 5 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं 8 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement