दो जुलाई को नहीं होगा राम मंदिर का शिलान्यास, चीन विवाद के चलते टला कार्यक्रम

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस नोट में कहा कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है. दो जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का फिलहाल शुभारंभ नहीं होगा. निर्माण काल की तिथि देश-काल की परिस्थिति को देखकर घोषित होगी.

Advertisement
अयोध्या में रखा गया राम मंदिर का प्रतिरूप (फाइल फोटो) अयोध्या में रखा गया राम मंदिर का प्रतिरूप (फाइल फोटो)

अशोक सिंघल / कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

  • ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की घोषणा
  • 2 जुलाई को नहीं होगा शिलान्यास कार्यक्रम

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट और ई-मेल को भी सार्वजनिक किया गया है. ट्रस्ट की ओर से इस बात की घोषणा भी की गई है कि इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी ही अब अधिकृत होगी.

Advertisement

अयोध्या में रामजन्मभूमि के शिलान्यास का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है. चीन के साथ सीमा पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है. इससे पहले दो जुलाई को राम मंदिर के शिलान्यास की खबरें सामने आई थीं.

यह भी पढ़ें: चीन पर पहला एक्शन, चीनी कंपनी से 471 करोड़ का ठेका रेलवे ने किया रद्द

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस नोट में कहा कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है. दो जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का फिलहाल शुभारंभ नहीं होगा. निर्माण काल की तिथि देश-काल की परिस्थिति को देखकर घोषित होगी. यह जानकारी विहिप नेता और ट्रस्ट के पदाधिकारी चंपत राय ने प्रेस नोट जारी कर दी है.

प्रेस नोट में सीमा पर शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा गया है कि परमात्मा सभी वीर शहीदों को अपने निज धाम में निवास दे साथ ही दुःखी परिजनों को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लद्दाख से BJP सांसद बोले- अक्साई चिन को चीन से वापस लेने का समय आ गया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement