उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. यूपी की इन 10 सीटों के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही सूबे में एकबार फिर सियासी गहमागहमी शुरू हो गई है. चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही विपक्षी समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.
सपा ने अपने राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पर ही भरोसा जताया है. सपा ने रामगोपाल यादव को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. प्रोफेसर रामगोपाल सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं.
सपा से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया.
साल 1989 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर सियासत में कदम रखने वाले प्रोफेसर रामगोपाल यादव साल 1992 से लगातार राज्यसभा के सदस्य हैं. वे अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सलाहकार के साथ ही केंद्र सरकार की कई समितियों के भी सदस्य रह चुके हैं.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक, यानी 11 सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन 11 सीटों के लिए 27 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की तारीख निर्धारित की गई है. वोटिंग 9 नवंबर को होगी.
कुमार अभिषेक