यूपीः राज्यसभा चुनाव के लिए रामगोपाल यादव को SP का टिकट

राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को उत्तर प्रदेश से अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव इस समय भी राज्यसभा के सदस्य हैं.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • राज्यसभा सांसद हैं प्रोफेसर रामगोपाल यादव
  • सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के हैं छोटे भाई
  • यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को होना है मतदान

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. यूपी की इन 10 सीटों के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही सूबे में एकबार फिर सियासी गहमागहमी शुरू हो गई है. चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही विपक्षी समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

सपा ने अपने राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पर ही भरोसा जताया है. सपा ने रामगोपाल यादव को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. प्रोफेसर रामगोपाल सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

सपा से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया.

साल 1989 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर सियासत में कदम रखने वाले प्रोफेसर रामगोपाल यादव साल 1992 से लगातार राज्यसभा के सदस्य हैं. वे अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सलाहकार के साथ ही केंद्र सरकार की कई समितियों के भी सदस्य रह चुके हैं.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक, यानी 11 सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन 11 सीटों के लिए 27 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की तारीख निर्धारित की गई है. वोटिंग 9 नवंबर को होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement