कई शहरों में रहस्यमयी नजारा ! आसमान में दिखी चमकती रोशनी की कतार, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और लखीमपुर खीरी सहित कई जिलों के आसमान में अदभुत नजारे दिखाई दिए हैं. रात में एक कतारबद्ध तरीके की रोशनी जाती दिखी तो लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि अभी तक इनकी पुष्टि नहीं हो सकी कि यह क्या थे.

Advertisement
लखनऊ के आसमान में दिखा अनोखा नजारा. (Photo: Video Grab) लखनऊ के आसमान में दिखा अनोखा नजारा. (Photo: Video Grab)

आशीष श्रीवास्तव / अभिषेक वर्मा

  • लखनऊ/लखीमपुर खीरी,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में आसमान में अद्भुत नजारे देखने को मिले हैं. रात के अंधेरे में एक कतारबद्ध तरीके की अजीब सी रोशनी नजर आई है. ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में लंबी लकीर जैसी कई लाइटें जलती नजर आ रही हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लखनऊ के मलिहाबाद में ग्रामीणों ने इस वीडियो को बनाया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि यह क्या थे. आसमान लकीर जैसी रोशनी लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वहीं लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार की देर शाम आसमान में एक अनोखा नजारा लोगों को दिखाई दिया. यहां करीब 35 से 40 सितारों जैसी चमकदार आकृति एक लाइन में जाती दिखाई दी.

लखीमपुर में भी दिखा नजारा

लोगों नेघर की छतों पर चढ़कर इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग इसे रॉकेट जैसा बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे तारों का एक लाइन में चलना बता रहे हैं. लोग वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ये एलन मस्क का स्टारलिंक सैटेलाइट है. अगर सूरज की रोशनी अपोजिट डायरेक्शन में पड़ रही हो तो आसमान साफ होने पर इन्हें देखा जा सकता है. फिलहाल, aajtak.in इन वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement