मथुरा: रेल पटरी पर बैठ PUBG खेल रहे थे दो स्टूडेंट, रौंद कर चली गई ट्रेन

PUBG: मथुरा में पबजी गेम की वजह से दो छात्रों की जान चली गई. दोनों छात्र बाहर घूमने निकले थे और मोबाइल पर गेम खेलने लगे थे. दोनों रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे, जिसकी वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर  प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
  • बाहर टहलने निकले थे दोनों छात्र

मोबाइल पर गेम खेलने की लत कभी-कभी जान पर भारी पड़ जाती है. गेम खेलते हुए पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें बच्चे हादसों का शिकार हो गए. इस बार भी दो छात्र पबजी गेम खेलते हुए हादसे का शिकार हो गए.

दोनों दसवीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं. ये घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की है. यहां दो छात्र पबजी गेम खेलने में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें ट्रेन आने तक का खयाल नहीं रहा. दोनों छात्रों को ट्रेन कुचलती हुई निकल गई.

Advertisement

मथुरा के लक्ष्मी नगर इलाके में अपने मोबाइल फोन पर पबजी खेलने में बिजी दो लड़कों को एक ट्रेन ने कुचल दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, 18 वर्षीय कपिल और 16 वर्षीय राहुल दसवीं कक्षा के छात्र हैं. दोनों सुबह घूमने के लिए निकले थे. जमुना पार पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि दोनों छात्र बाहर घूमते हुए अपने मोबाइल में गेम खेलने लगे. 

दोनों मोबाइल फोन मथुरा छावनी और राया स्टेशनों के बीच दुर्घटनास्थल पर मिले. पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक क्षतिग्रस्त हो गया था, दूसरे पर गेम रनिंग था. मथुरा छावनी के प्रभारी जीआरपी निरीक्षक डीके द्विवेदी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों लड़के दौड़ रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement