प्रियंका गांधी ने जहरीली शराब पर घेरा, बोलीं- यूपी सरकार एक्शन लेने में नाकाम

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जहरीली शराब के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

Advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-PTI) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-PTI)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • जहरीली शराब पीने से यूपी में कई मौतें
  • प्रियंका ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल
  • 'शराब माफियाओं पर नहीं लिया एक्शन'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जहरीली शराब के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं. आगरा, बागपत, मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं. आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है?'

Advertisement

असल में, उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताज़ा मामला संगम नगरी प्रयागराज का है, जहां सरकारी देशी शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. आधा दर्जन लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से जारी तमाम निर्देशों के बावजूद न तो जहरीली शराब बिकना बंद हुई है और उससे होने वाली मौतें थम रही हैं. इस बार जहरीली शराब का कहर प्रयागराज की फूलपुर तहसील के अमिलिया गांव में बरपा है. वहां सरकारी ठेके से ज़हरीली शराब पीकर 5 लोगों की जान चली गई है. इस ठेके से आसपास के दर्जन भर गांव के लोग शराब खरीद कर पीते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement