बदायूं में 50 साल की महिला के साथ रेप की घटना हुई. रेप पीड़िता की मौत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी ने बदायूं पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए समय-असमय महिला के अकेले जाने को लेकर ही सवाल उठा दिए थे. अब इसे लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे लेकर हमला बोला है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि महिला आयोग की सदस्य रेप के लिए पीड़िता को दोषी ठहरा रही हैं. क्या इस व्यवहार से हम महिला सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएंगे? उन्होंने महिला आयोग के साथ ही बदायूं प्रशासन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बदायूं प्रशासन को ये चिंता है कि इस केस का सच सामने लाने वाली पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लीक कैसे हुई.
देखें: आजतक LIVE TV
प्रियंका गांधी ने कहा है कि याद रखिए कि इस समय एक और भयावह रेप के मामले में मुरादाबाद की पीड़िता मौत से जंग लड़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं इस प्रशासनिक प्रणाली को और इस बदजुबानी को माफ नहीं करेंगी. गौरतलब है कि बदायूं में पूजा करने नजदीक के गांव स्थित मंदिर गई 50 साल की एक महिला के साथ रेप की घटना सामने आई थी. पीड़िता की मौत हो गई थी.
आरोप के मुताबिक, आरोपी पुजारी अपनी जीप से देर रात पीड़िता का शव उसके घर के सामने फेंक गया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी पुजारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी उसके घर पहुंची थीं. चंद्रमुखी ने कहा था कि किसी के प्रभाव में महिला को समय-असमय नहीं पहुंचना चाहिए था. सोचती हूं कि अगर संध्या के समय वह महिला नहीं चली गई होती या परिवार का कोई बच्चा साथ होता तो शायद ऐसी घटना नहीं होती.
ये भी पढ़ें:
शिवेंद्र श्रीवास्तव