यूपी चुनाव: लखीमपुर खीरी में PM मोदी का अखिलेश पर वार- फीता काटने से नहीं चलता काम

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के मतदान के लिए चल रहे चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम जाएगा. आपको बता दें कि यूपी के 11 जिलों की 67 सीटों पर बुधवार यानि 15 फरवरी को मतदान होना है.

Advertisement
लखीमपुर खीरी में पीएम मोदी की रैली लखीमपुर खीरी में पीएम मोदी की रैली

संदीप कुमार सिंह

  • लखीमपुर खीरी,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

लखीमपुर खीरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक राज्य में अधिकतर कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार बनी है पर क्या इन्होंने अभी तक लोगों के जीवन में बदलाव लाया है. मोदी ने कहा कि 2014 में लोगों ने सभी पार्टियों को साफ कर दिया था, बाकी सिर्फ दो कुनबों के लोग 2014 में जीते थे.

Advertisement

मोदी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि खतरे की घंटी 2014 में ही बज गई थी. 2014 में कांग्रेस को सजा दी और बसपा को साफ कर दिया. वहीं सपा के सारे सपने चूर-चूर कर दिए फिर भी ये सुधरने को तैयार नहीं है

लखीमपुर में बोले मोदी -

- मोदी ने कहा कि 2014 में परिवार नहीं टूटा था

- पहले चरण में सपा-कांग्रेस पर लोगों का करारा वार

- हड़बड़ी में तीसरा घोषणापत्र लाए

- 10 मुद्दे लाने पर भी यूपी में बचने की संभावना नहीं है

- मैं यहीं से लखनऊ जाने को तैयार हूं,

- पीएम मोदी ने कहा कि अगर इसी प्रकार से लोगों को मूर्ख बनाने का काम चलता रहेगा तो कैसे काम चलेगा

- आपने हड़बड़ी में मेदांता अस्पताल उद्घाटन किया क्योंकि आपको काम बोलने की चिंता थी,

Advertisement

- मोदी बोले कि अखिलेश जी आपका काम तो ये बोल रहा है और आपकी पार्टी वालों के कारनामे बोल रहे है.

- हर दिन 15-15 हत्याएं हो रही है, पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि जो जेल में बंद है वो अंदर से ही अपने गैंग चला रहे हैं.

- मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा-कांग्रेस की राजनीति ने तबाह कर दिया है,

-  मोदी ने कहा कि दिल्ली में आपका ऐसा भाई बैठा है, जो आपकी सेवा करना चाहता है बस एक बार मौका दीजिए.

- मोदी बोले कि अखिलेश सरकार ने किसानों का हक छीना, बीजेपी की सरकार बनने के बाद 14 दिन में गन्ना किसानों का बकाया चुकता कर दिया जाएगा.

- बीजेपी की सरकार बनने के बाद छोटे किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

- उत्तर प्रदेश की वजह से 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, बीजेपी की सरकार बनने की पहली ही मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सपा ने डॉ. लोहिया को बदनाम किया है.

- अखिलेश सरकार ने गन्ना किसानों को बर्बाद किया,

- अखिलेश यादव पूछते हैं कि मोदी जी जरा काम तो बताओ, अखिलेश यादव सत्ता के नशे में डूबे हैं

Advertisement

- मोदी ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना जैसी योजना कभी नहीं आई

- पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने जलभराव के कारण फसल के नुकसान पर भी किसान को बीमा दिया

- मोदी ने कहा कि लोगों को काम दिखता है लेकिन अखिलेश यादव को केंद्र सरकार का काम नहीं दिखता

- मेरा राज्य सरकार पर आरोप है लेकिन यहां के मुख्यमंत्री जवाब नहीं दे पाएंगे.

- अखिलेश के रहते सिर्फ 14 प्रतिशत किसानों का बीमा हुआ है, लेकिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ज्यादा बीमा हुआ. सिर्फ अपने लोगों को किसान बीमा का लाभ दिया.

- पीएम मोदी बोले कि मायावती के घोटाले दबाने के बदले में अखिलेश जी अपने क्या लिया है यह उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है.

- अखिलेश को कारनामों की आदत, काम की आदत नहीं है

- हरियाणा में किसान जो पैदा करता है उसमें से 60-70 प्रतिशत सरकार फसल खरीदती है जिससे किसानों को घाटा नहीं होता, जहां पर बीजेपी की सरकार है वहां ऐसा ही होती है. लेकिन अखिलेश सरकार 3 प्रतिशत किसानों की ही फसल खरीदती है. बीजेपी की सरकार बनने पर किसान को उचित दाम मिलेगा.

- बीजेपी के मंत्र विकास है, विकास के लिए सरकार बननी चाहिए, सरकार भाई-भतीजावाद के लिए नहीं होनी चाहिए. सरकार किसानों के लिए होती है, सरकार गरीबों के लिए होती

Advertisement

- दोनों कुनबों में एक ही प्रकार के गुण, दोनों में एक जैसे ही अवगुण हैं.

- देश और प्रदेश को लूटने वाले मिल जाएं तो यहां का भविष्य क्या होगा,

- प्रदेश के अफसर कहते हैं कि डीएम बनने के लिए 70 लाख रुपये लगते हैं, इसलिए अफसर जनता को लूटता है. अफसर के कहने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया

- जब मैडम मायावती की सरकार थी तो 2010 और 2012 के बीच में उत्तर प्रदेश के 23 गांवों में बिजली का काम हुआ.

- वहीं राजकुमार अखिलेश की सरकार में 2012 से 2014 के दौरान राज्य में सिर्फ 3 गांवों में बिजली पहुंचाई.

- हमारी सरकार ने कहा कि 1000 दिन में 18000 गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए कहा था.

- हमारी सरकार ने दो साल में उत्तर प्रदेश के 1500 गांवों में से 1364 गांवों में बिजली पहुंचाई.

- 2014 में कांग्रेस 9 सिलेंडर हो या 12 सिलेंडर हो इस मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी

- पहले सासंदो एक साल के लिए को गैस सिलेंडर के 25 कूपन मिलते थे, कुछ सांसद कूपन को भी ब्लैक करते थे.

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की लड़ाई में चैन से नहीं बैठूंगा, ये लड़ाई जारी रहेगी

Advertisement

बदांयू में बोला था अखिलेश पर हमला
इससे पहले 11 फरवरी को बदांयू में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को निशाने पर लिया था. पीएम ने कहा था कि 2014 में बदायूं से मेरा सांसद नहीं जीता, लेकिन बदायूं के लोग मेरे थे. मायावती, मुलायम को जहां पहुंचना था पहुंच गए, लेकिन आजादी के बाद भी यहां बिजली नहीं पहुंच पाई. अखिलेश बोलते हैं कि काम बोलता है, जबकि बच्चा-बच्चा जानता है कि अखिलेश का काम नहीं कारनामें बोलते हैं. यहां अखिलेश के चहेते विधायक हैं, उन्होंने अपनी पार्टी पर ही आरोप लगाया कि अवैध खनन, बिजली में भ्रष्टाचार करते हैं.

15 को दूसरे चरण का मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के मतदान के लिए चल रहे चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम जाएगा. आपको बता दें कि यूपी के 11 जिलों की 67 सीटों पर बुधवार यानि 15 फरवरी को मतदान होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement