Magh Mela 2022: भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर लोगों में दहशत है. देश में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमित 23 मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक्सपर्ट्स जहां लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले (Magh Mela) के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं.
प्रयागराज में 15 जनवरी 2022 से 1 मार्च तक माघ मेले का आयोजन किया जाएगा. मेला शुरू होने में करीब सवा महीने का वक्त है और मेले के आयोजन के लिए जमीन तैयार की जा रही है. मेले की तैयारियों को लेकर प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि हम कोविड के नए वैरिएंट को लेकर सतर्क हैं. हमने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के लिए टीम को रखा है. इसके अलावा माघ मेला ग्राउंड में भी टेस्टिंग कैंप लगाए जाएंगे.
डीएम संजय खत्री ने बताया कि जनवरी में प्रयागराज में होने वाले माघ मेला को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तैयारियां कर रहा है. माघ मेला में उन्हीं को सुविधा पर्ची दी जाएगी जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं. यहां टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की पूरी सुविधाएं रहेंगी. बता दें कि प्रयागराज में माघ मेला में दुनियाभर से पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं. माघ मेला के प्रमुख स्नानों में स्नान करने के लिए संगम तट पर पहुंचते हैं.
कोरोना के मामले बढ़ने पर लखनऊ में धारा 144 लागू
कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लगा दी गई है. यह आदेश 07 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. आदेश में कहा गया है कि रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, जिम, स्टेडियम 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे. साथ ही लखनऊ में मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है. अब घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं, बंद जगहों पर होने वाले आयोजनों में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे.
aajtak.in