यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी से गायब रहने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तैनात 8 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को गैरहाजिर होना महंगा पड़ गया है. इन 8 सहायक निर्वाचन अधिकारियों के खिलाफ प्रयागराज जिले के घूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है. इस मामले में निर्वाचन अधिकारी जसरा महेंद्र सिंह सचान ने शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

कुमार अभिषेक

  • प्रयागराज ,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • पंचायत चुनाव का अंतिम चरण संपन्न हुआ
  • चुनाव में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर FIR
  • 8 अधिकारी चुनाव ड्यूटी से थे गायब

यूपी में पंचायती चुनाव चल रहे हैं. दो मई को उनका रिजल्ट भी आने वाला है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तैनात 8 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को गैरहाजिर होना महंगा पड़ गया है. इन 8 सहायक निर्वाचन अधिकारियों के खिलाफ प्रयागराज जिले के घूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है. इस मामले में निर्वाचन अधिकारी जसरा महेंद्र सिंह सचान ने शिकायत दर्ज कराई है. ये मामला लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सभी आठों सहायक निर्वाचन अधिकारी पीडब्ल्यूडी में अवर अभियंता पद पर तैनात हैं. इन आठ अधिकारीयों के नाम राकेश कुमार, महेंद्र कुमार, मृत्युंजय चौबे, बृजेश कुमार, आशीष कुमार, कमलेश कुमार पाण्डेय, सुरेंद्र कुमार और गिरवर सिंह हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर ये मामला दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में अंबेडकरनगर, अलीगढ़, बस्ती, बहराइच, मऊ,कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, शाहजहांपुर, हापुड़, संभल, सीतापुर, सौनभद्र में मतदान हुआ. 17 जिलों में हुए इस मतदान के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी.

इस दौरान एक खबर बेहद चर्चित रही है, वह है शिक्षक संघ का दावा. शिक्षक संघ ने दावा किया है कि यूपी पंचायत चुनावों के दौरान अब तक 577 बेसिक शिक्षकों की मौत हो चुकी है. इससे पहले एक अखबार ने भी पंचायत चुनाव के दौरान 135 पोलिंग अफसरों की मौत की मौत हो गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement