टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत पर न्याय की मांग, प्रयागराज में निकाला गया कैंडिल मार्च

सुभाष चौराहे पर बड़ी संख्या में अखबार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और ऑनलाइन मीडिया के पत्रकारों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया और दिवंगत पत्रकार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. 

Advertisement
टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव (फोटो-ट्विटर से) टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव (फोटो-ट्विटर से)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST
  • पत्रकारों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
  • पत्रकारों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच और परिवार को इंसाफ दिलाए जाने की मांग को लेकर संगम नगरी में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला. इस घटना पर रोष जताते हुए पत्रकारों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की. 

सुभाष चौराहे पर बड़ी संख्या में अखबार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और ऑनलाइन मीडिया के पत्रकारों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया और दिवंगत पत्रकार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. 

Advertisement

बता दें कि टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है. रविवार रात लालगंज से लौटते समय वह सुखपालनगर के पास संदिग्ध स्थिति में मृत मिले थे. 

वारदात से पहले सुलभ श्रीवास्तव ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक खबर चलाई थी. उसके बाद से ही उन पर हमले की आशंका थी. उन्होंने 12 जून को ही एडीजी और एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने चिट्ठी में अपनी जान को खतरा बताया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement