पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर लैंड हुआ फाइटर प्लेन, मंगलवार को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

सोशल मीडिया पर इस अद्भुत दृश्य का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आसमान को चीरते हुए भारी भरकम सी-130 हरक्यूलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफल लैडिंग की.

Advertisement
पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर लैंड हुआ फाइटर प्लेन (ANI) पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर लैंड हुआ फाइटर प्लेन (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर लैंड हुआ फाइटर प्लेन
  • मंगलवार को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

योगी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन होने जा रहा है. अब उस उद्घाटन से पहले आज रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. ये भीड़ भी फाइटर प्लेन सी-130 हरक्यूलिस को देखने आई थी जिसने सफलतापूर्वक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लैंडिग की.

पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर लैंड हुआ फाइटर प्लेन

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस अद्भुत दृश्य का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आसमान को चीरते हुए भारी भरकम सी-130 हरक्यूलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफल लैडिंग की. बताया जा रहा है कि अब 16 नवंबर को इसी एक्सप्रेस वे पर मिराज-2000 और सुखोई -30 एमकेआई भी टचडाउन अभ्यान करने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार अलग ही स्तर पर इस नए एक्सप्रेस वे का प्रचार करने जा रही है.

पीएम मोदी भी मंगलवार को प्रदेश को इस एक्सप्रेस वे की सौगात दे देंगे. 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेस वे ने पूर्वांचल से लखनऊ तक का सफर काफी आसान बना दिया है. अब पूर्वांचल के किसी भी शहर से काफी कम समय में राजधानी लखनऊ तक जाया जा सकेगा. इस एक्सप्रेस वे की भव्यता को इसी बात से समझा जा सकता है कि इसमें सात रेलवे ओवरब्रिज, 114 छोटे पुल और 271 अंडर पास भी बनाए गए हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इसलिए भी खास बन जाता है क्योंकि इसके पास हवाई पट्टी है. इससे पहले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी हवाई पट्टी बनाई गई है. ऐसे में यूपी देश का पहला ऐसा राज्य है जिसके पास दो हवाई पट्टियां हैं.

Advertisement

किन शहरों को कनेक्ट करेगा?

ये एक्सप्रेस वे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा. सरकार का दावा है कि यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ उद्योग धंधों का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा. वैसे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से न सिर्फ यूपी के बल्कि बिहार के लोगों को भी फायदा मिलेगा. इसके बनने के बाद अब दिल्ली से बिहार तक का सफर भी आसान हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement