पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत बंद का समर्थन, दुकानें बंद कर लगाए गए पोस्टर

किसान कानून को लेकर देशव्यापी बंदी का समर्थन और सड़कों पर उतरने का सिलसिला वाराणसी में भले ही राजनीतिक पार्टियों की ओर से जारी रहा हो, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सिख समुदाय ने भी अपनी मर्जी से बंद का समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. 

Advertisement
किसानों के समर्थन में वाराणसी में बंद की गई दुकानें किसानों के समर्थन में वाराणसी में बंद की गई दुकानें

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भारत बंद का समर्थन
  • सिख समुदाय ने बंद रखीं दुकानें
  • किसानों की मांगों को ठहराया जायज

किसान कानून को लेकर देशव्यापी बंदी का समर्थन और सड़कों पर उतरने का सिलसिला वाराणसी में भले ही राजनीतिक पार्टियों की ओर से जारी रहा हो, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सिख समुदाय ने भी अपनी मर्जी से बंद का समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. इतना ही नहीं सिखों ने अपनी बंद दुकानों के बाहर किसानों के बंद के समर्थन में पोस्टर भी चस्पा किया हुआ था.

Advertisement

 किसान कानून के विरोध में जहां एक ओर केंद्र सरकार से दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में ज्यादातर सिख समुदाय के किसानों ने मोर्चा ले रखा है तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सिख समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद करके आज देशव्यापी बंदी का न केवल समर्थन किया बल्कि किसानों के हक के लिए उनकी मांगों को जायज भी ठहराया. 

देखें आजतक LIVE TV

बंदी का असर आज वाराणसी के मदनपुरा में स्थित सिख समुदाय की दुकानों पर देखने को मिला. जहां दुकानों के बाहर सिखों ने वी सपोर्ट फार्मर, जय जवान जय किसान और नो फार्मर नो फ़ूड के पोस्टर चस्पा किए हुए थे.  इसके अलावा सिख दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी भी की.

 बंदी का समर्थन करने वाले सिखों ने बताया कि वे आगे भी इसी तरह किसानों के समर्थन में उतरते रहेंगे, जब तक अन्नदाता उनकी मांगों को मान नहीं लिया जाता और यही संदेश पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से वह पहुंचाना भी चाहते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement