यूपी के कौशांबी में ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं लोग, ये है वजह

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बरइनका पूरा गांव में लोग अपनी बेटियों की शादी करने से बचने लगे हैं क्योंकि वहां खारे पानी की समस्या है. लोगों को पीने का पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है जिस वजह से वहां के युवकों की शादी नहीं हो रही है.

Advertisement
खारे पानी की समस्या से जूझ रहा यूपी का यह गांव खारे पानी की समस्या से जूझ रहा यूपी का यह गांव

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृहनगर कौशांबी जिले में एक ऐसा गांव है जहां लोग अपनी बेटियों की शादी करने से डरने लगे हैं. यहां पीने का पानी खारा होने के कारण लोग बेटियों की शादी इस गांव में करने को तैयार नहीं होते हैं. 

इस गांव में युवकों का दूल्हा बनने का सपना मुश्किल से पूरा होता है. हर घर जल योजना आने के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि उनका गांव एक बार फिर से गुलज़ार होगा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृहनगर सिराथू से सटा बरइनका पूरा गांव है.

Advertisement

गांव की कुल आबादी 200 के आसपास हैं. पानी पीने के लिए हैंडपंप लगाए गए लेकिन पीने का पानी खारा निकल रहा है. यहां लोग पीने योग्य पानी दो किलोमीटर दूर से भर कर लाते हैं.
 
सिराथू तहसील क्षेत्र के बराइन का पुरवा गांव में कई सालों से हैंडपम्प से खारा पानी निकल रहा है. गांव में मौजूद कुआं मीठा पानी दे रहा था, लेकिन इधर तीन चार सालों से कुएं ने भी लोगों को निराश कर दिया है. इससे गांव के लोगों के सामने पीने के पानी की बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी.

लोगों को गांव से दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पीने का पानी लाना पड़ता है. ऐसे में जिस घर में लड़के होते हैं वो तो आसानी से पानी ले आते हैं लेकिन जिनके घर पर कोई आदमी नहीं होता है उसके लिए दो किलोमीटर दूर से पानी लाना बड़ी मुसीबत का सबब बनता है. 

Advertisement

गांव के ज्यादातर लोग कमाने के लिए मुंबई में रहते है. इसलिए इस गांव के बच्चे सुबह स्कूल जाने से पहले पीने के पानी का इंतेज़ाम करते हैं फिर स्कूल जाते हैं. इस समस्या को लेकर  जल निगम के सहायक अभियंता राजीव सिंह ने बताया कि सिराथू के बरइन का पुरवा गांव में खारे पानी की शिकायत हमें भी मिली थी.

उन्होंने कहा, अब जल जीवन मिशन के द्वारा जो काम हो रहा है इससे लोगों को अभी तक हैंडपंप या दूसरे स्रोतों से पानी मिलता है, उसमें कहीं कहीं खारा पानी आ रहा है. ये शिकायत इस गांव के अलावा कहीं और नहीं मिली है. हर घर नल से जल योजना के तहत जल्द ही इस गांव को जल मिलेगा जिससे लोगों की खारा पानी की समस्या दूर हो जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement