बाराबंकी: रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, पटरी से उतरी पटना-कोटा एक्सप्रेस

घटना शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे घटी. दरअसल, यहां रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा पड़ा था, जिसे देखने के बाद पटना से आ रही पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) के पायलट ने एमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और करीब 6 लोग घायल हो गए.

Advertisement
पटरी पर गिरा पेड़ पटरी पर गिरा पेड़

अजीत तिवारी / कुमार अभिषेक

  • बाराबंकी,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ा ट्रेन हादसा होते होते टल गया. बाराबंकी में दरियाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर पहले पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) पटरी से उतर गई. हालांकि, जानकारी के मुताबिक घटना में किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई है. करीब आधा दर्ज यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं.

घटना शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे घटी. दरअसल, यहां रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा पड़ा था, जिसे देखने के बाद पटना से आ रही पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) के पायलट ने एमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और करीब 6 लोग घायल हो गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गई. अफरा-तफरी के माहौल के बीच बाराबंकी और लखनऊ के चारबाग स्टेशन से एक्सिडेंड रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया. इधर, ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण उसमें मौजूद लोगों में दशहत का माहौल था और लगभग सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए.

इस ट्रेन हादसे के कारण उस रूट की ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है. घटनास्थल के आगे और पीछे से आ रही ट्रेनों को जहां थीं वहीं पर रोक दिया गया. इधर, देर रात तक रेलवे प्रशासन राहत बचाव कार्य ट्रेन की सहातया से रूट को क्लियर करने में लगा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement