पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गोरखपुर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कई पड़ोसी जिलों को भी मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना के विमानों से ऑक्सीजन टैंकर मंगवाए तो देश के अलग-अलग हिस्सों से स्टील प्लांटों में उत्पादित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रेल मंत्रालय से अनुरोध कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलवाईं थी.

Advertisement
गोरखपुर में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी (फोटो- आजतक) गोरखपुर में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी (फोटो- आजतक)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • गोरखपुर के नकहा स्टेशन पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
  • 40 MT लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की हुई आपूर्ति
  • दुर्गापुर से महज 12 घंटे में गोरखपुर पहुंची एक्सप्रेस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर ही नहीं, आसपास के जिलों में भी 'प्राणवायु' (ऑक्सीजन) का प्रचुर इंतजाम सुनिश्चित कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से शुक्रवार रात रवाना ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार दोपहर गोरखपुर के नकहा स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन के माध्यम से गोरखपुर को दो टैंकरों से 40 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है. इसका इस्तेमाल गोरखपुर के साथ ही आसपास के जिलों के कोविड अस्पतालों में किया जा सकेगा.

Advertisement

पहले दौर से 30 से 50 गुना अधिक संक्रामक कोरोना की दूसरी लहर को थामने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के युद्धस्तरीय प्रयासों से काफी हद तक कामयाबी मिली है. इसकी तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन और नीति आयोग की तरफ से भी की गई है. आज मुंबई हाई कोर्ट ने भी कोविड प्रबंधन को लेकर यूपी सरकार की तारीफ की है. 

12 घंटे में दुर्गापुर से गोरखपुर
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में योगी सरकार का ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मॉडल कारगर साबित हुआ है तो संक्रमितों के इलाज के लिए यूपी में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी पूरे देश में सबसे अधिक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना के विमानों से ऑक्सीजन टैंकर मंगवाए तो देश के अलग-अलग हिस्सों से स्टील प्लांटों में उत्पादित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रेल मंत्रालय से अनुरोध कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलवाईं. इन व्यवस्था से सूबे में ऑक्सीजन का संकट दूर हुआ है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

इसी क्रम में गोरखपुर के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे गोरखपुर के नकहा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यह एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार रात में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से रवाना होकर महज 12 घंटे में गोरखपुर पहुंची. एक्सप्रेस ट्रेन के दोनों टैंकरों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन अनलोड कर गीडा में स्टोर करा दिया गया है. 

सभी जरूरतमंद को मिलेगी ऑक्सीजन
गोरखपुर के गीडा में मोदी कैमिकल्स और आरके ऑक्सीजन के प्लांट पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे हैं. इस बीच ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से 40 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन आ जाने से यह सुनिश्चित हो गया है कि अब गोरखपुर व आसपास के जिलों में ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी. 

15 जिलों में तीन दिन तक का पर्याप्त ऑक्सीजन
40 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के गोरखपुर पहुंचने पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि स्थानीय स्तर पर हो रहे उत्पादन और आज एक्सप्रेस ट्रेन से मिली आपूर्ति से गोरखपुर समेत आसपास के करीब 15 जिलों में तीन दिन के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध हो गया है.

Advertisement

गीडा में मोदी कैमिकल्स और आरके ऑक्सीजन में पहले 2000 सिलेंडर ऑक्सीजन का उत्पादन होता था जो अब 8000 पर पहुंच चुका है. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई उत्तराखंड के काशीपुर और झारखंड से होने में कभी-कभी रास्ते में समय लग जाता था लेकिन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से लिक्विड मेडिकल की आपूर्ति 12 घंटे में ही मिल गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement