रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी को सीएम योगी ने बताया सामाजिक न्याय की जीत

योगी आदित्यनाथ ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद की दावेदारी को सामाजिक न्याय की जीत बताया है. सीएम योदी ने कहा कि यूपी से कोई राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी के लिए खड़ा हुआ है और सभी दलों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर उन्हें समर्थन देना चाहिए.

Advertisement
बीजेपी विधायकों और सांसदों से मिले कोविंद बीजेपी विधायकों और सांसदों से मिले कोविंद

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद रविवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एनडीए के विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर समर्थन मांगा. इन मुलाकातों के साथ ही कोविंद ने अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है.

कोविंद जब लखनऊ पहुंचे तो उनके स्वागत में खुद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे. कोविंद यहां से सीधे मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचे. उनके साथ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उमा भारती, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा और यूपी के अन्य विधायक और सांसद मौजूद थे.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद की दावेदारी को सामाजिक न्याय की जीत बताया है. सीएम योदी ने कहा कि यूपी से कोई राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी के लिए खड़ा हुआ है और सभी दलों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर उन्हें समर्थन देना चाहिए.

गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद ने दो दिन पहले ही भारी लाव-लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. केंद्र और अलग-अलग राज्यों में एनडीए का जो संख्या बल है उसके हिसाब से कोविंद की राष्ट्रपति पद पर ताजपोशी तय मानी जा रही है. हालांकि यूपीए ने भी बीजेपी के इस दलित चेहरे के खिलाफ पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार पर दांव खेला है जो कि खुद दलित हैं. इससे चुनाव दलित बनाम दलित महिला हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement