उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अगवा मेडिकल छात्र के मामले में नोएडा एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर गौरव हलदर को सकुशल बरामद कर लिया गया है. गौरव हलदर, 19 जनवरी को गोंडा के एक कॉलेज से अचानक लापता हो गया था. बाद में अपहरणकर्ताओं ने गौरव के पिता से 70 लाख रुपये मंगवाए थे. इस मामले के सामने आने के बाद यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ की नोएडा टीम ने मामले की जांच शुरू की और किडनैपर्स के चंगुल से गौरव को सकुशल छुड़वा लिया.
इतना ही नहीं, इस मामले में एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के डॉक्टर समेत तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के डॉक्टर अभिषेक सिंह ने अपनी परिचित महिला डॉक्टर के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी.
बीएएमएस छात्र गौरव हलदर को महिला ने हनी ट्रैप में फंसा कर मिलने बुलाया था. गौरव जब लड़की से मिलने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद डॉक्टर अभिषेक और उसके साथियों ने उसे नशे का इंजेक्शन दिया और उसे गोंडा से दिल्ली ले आया.
बाद में गौरव के पिता से 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इसके साथ ही कहा गया था कि अगर 22 जनवरी तक फिरौती की रकम नहीं मिली तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. हालांकि नोएडा एसटीएफ की टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर गौरव को सकुशल बरामद कर लिया.
अरविंद ओझा