मुजफ्फरनगरः GIC मैदान पर कृषि कानून के समर्थन में किसानों की पंचायत

हिंद किसान सभा शनिवार को मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध जीआईसी मैदान में किसान पंचायत का आयोजन कर रहा है जिसमें बड़ी संख्या में किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में शामिल होंगे. इस पंचायत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी शामिल होंगे.

Advertisement
29 जनवरी को इसी मैदान पर नरेश टिकैत ने की थी महापंचायत (पीटीआई) 29 जनवरी को इसी मैदान पर नरेश टिकैत ने की थी महापंचायत (पीटीआई)

कुमार अभिषेक

  • मुजफ्फरनगर,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • कृषि कानून के समर्थन में हिंद किसान सभा का कार्यक्रम आज
  • किसान सभा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी शामिल होंगे
  • इसी मैदान पर नरेश टिकैत ने कानून के विरोध में की थी सभा

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. साथ ही किसान आंदोलन के समर्थन में भी कई शहरों में किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को कृषि कानूनों के समर्थन में हिंद किसान सभा मुजफ्फरनगर में विशाल किसान सभा करने जा रही है.

हिंद किसान सभा शनिवार को मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध जीआईसी मैदान में किसान पंचायत का आयोजन कर रहा है जिसमें बड़ी संख्या में किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में शामिल होंगे. इस पंचायत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी शामिल होंगे.

Advertisement

मुजफ्फरनगर के इसी जीआईसी मैदान पर 29 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचायत की थी. 

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज किसानों ने हाइवे को जाम किया था तो मुजफ्फरनगर में उनके समर्थन में महापंचायत बुलाई गई थी.

टोल प्लाजा फ्री करेंगेः मोर्चा

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सिसौली गांव पहुंच गए. यहां टिकैत के समर्थन में नारेबाजी की गई. ये समर्थक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के भावुक होने से गुस्से में हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि शनिवार को डासना, दुहाई, बागपत, दादरी और ग्रेटर नोएडा पर जाम किया जाएगा. काली पट्टी बांधी जाएगी. टोल प्लाजा भी फ्री किए जाएंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement