कानपुर: BJP बैठक में लगे पोस्टरों से गायब स्थानीय MP मुरली मनोहर जोशी

पोस्टरों में पीएम मोदी, अमित शाह, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की तस्वीर लगी हुई है.

Advertisement
पोस्टरों से गायब मुरली मनोहर पोस्टरों से गायब मुरली मनोहर

मोहित ग्रोवर

  • कानपुर,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

कानपुर में चल रही भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय कार्य समिति में एक विवाद खड़ा हो गया है. वहां पर लगे पोस्टरों में बीजेपी के दिग्गज नेता और कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी की तस्वीर गायब है. पोस्टरों में पीएम मोदी, अमित शाह, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की तस्वीर लगी हुई है.

गौरतलब है कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा था. उस दौरान लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी उनका विरोध करने वालों में शामिल थे.

Advertisement

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के चयन के दौरान भी 75 साल की उम्र से अधिक वाली नीति को लाया गया. जिसके कारण जोशी मंत्री नहीं बन सके. इसके अलावा लगातार चर्चा थी, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकित करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement