मुलायम परिवार में फिर बंटवारा? शिवपाल यादव के मंच पर पहुंचीं छोटी बहू अपर्णा

अपर्णा यादव का साथ आना और एक साथ बैठना महज इत्तेफाक नहीं बल्कि चाचा की बदली हुई नई सियासत का नमूना था जब दो दिनों में शिवपाल यादव ने परिवार के दो धुरंधरों को अपने पाले में खड़ा कर लिया है.

Advertisement
शिवपाल यादव और अपर्णा यादव (फोटो- अपर्णा फेसबुक) शिवपाल यादव और अपर्णा यादव (फोटो- अपर्णा फेसबुक)

कुमार अभिषेक / वरुण शैलेश

  • लखनऊ,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

मुलायम सिंह यादव के बाद उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव शनिवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ नजर आईं. उन्होंने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में चाचा शिवपाल के साथ मंच भी साझा किया. इससे उत्तर प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है.

बहरहाल, अपर्णा यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को मजबूत बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा आगे बढ़ेगा और वह चाचा के साथ खड़ी होंगी.

Advertisement

शिवपाल यादव शनिवार को लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे और अपर्णा यादव भी इसी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आई थीं. दोनों का साथ आना और एक साथ बैठना महज इत्तेफाक नहीं बल्कि चाचा की बदली हुई नई सियासत का नमूना था जब दो दिनों में शिवपाल यादव ने परिवार के दो धुरंधरों को अपने पाले में खड़ा कर लिया है.

उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाद उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव आज समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर थीं. इस दौरान अपर्णा यादव ने चाचा के अभियान को जमकर सराहा.

अपर्णा यादव ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा आगे बढ़े. माननीय चाचा जी हमारे चहेते नेता हैं. नेताजी के बाद मैंने इन्हीं को सबसे ज्यादा माना है. मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा आगे बढे.' अपर्णा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में अच्छे लोगों को चुनकर लाइए. उन्होंने कहा, 'आज भारत में किसान मर रहा है, जवान मर रहा है. अगर हमें अपने बेटों को ऐसे ही शहीद करना है तो इससे अच्छा है कि खड़ा करके उनको गोली मार दें.'

Advertisement

अपर्णा यादव से जब पूछा गया कि आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, इस पर उन्होंने कहा कि ये चाचा (शिवपाल) बताएंगे. अपर्णा यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक अच्छा नेता चुन कर लाएं. हम समाजवादी सेकुलर मोर्चा के लिए प्रचार करेंगे.'

वहीं शिवपाल यादव ने कहा, 'हम अपनी पार्टी के साथ छोटे दालों को जोड़ कर कुछ बहेतर करने जा रहे हैं. सामान विचारधारा के लोग एक साथ आयेंगे. किसानों, नौजवानों और मुस्लिमों की जो समस्या होगी उसको दूर करने का काम हमारी पार्टी करेगी. उन्होंने कहा आगमी लोकसभा चुनाव में हमारा सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से होगा.

आज अखिलेश के गढ़ में शिवपाल

शिवपाल यादव आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव के गढ़ फिरोजाबाद में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. शिवपाल फिरोजाबाद से टुंडला तक रोड शो करेंगे. यहां 54 जगह उनके स्वागत का कार्यक्रम बनाया गया है

. माना जा रहा है कि शिवपाल फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने पिछले दिनों ही सपा के पूर्व विधायक मोहम्मद अजीम को अपनी पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया है. अजीम सपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बता दें कि फिरोजाबाद से राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement