मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पत्नी और साले की 2.18 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा की कुल दो करोड़ 18 लाख की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था.

Advertisement
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी गैंगस्टर मुख्तार अंसारी

संतोष शर्मा / विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हुई कार्रवाई
  • कुर्क संपत्तियों में गाजीपुर में स्थित भवन और लखनऊ में फ्लैट शामिल

योगी सरकार का गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और उसकी गैंग के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा की लगभग 2 करोड़ 18 लाख की संपत्ति कुर्क हुई. गाजीपुर जिलाधिकारी ने आफसा और सरजील रजा की संपत्तियां कुर्क करने के आदेश दिए थे. 

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की आख्या पर दो अगस्त को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा की कुल दो करोड़ 18 लाख की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. 

Advertisement

ये संपत्तियां कुर्क

आदेश के मुताबिक,  नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित आवासीय भवन (अनुमानित लागत एक करोड़ 18 लाख) को मुनादी कराकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इसके अलावा आवासीय फ्लैट, गोमती नगर, लखनऊ ( अनुमानित लागत एक करोड़ ) की कुर्की के लिए गाजीपुर पुलिस लखनऊ के लिए रवाना होगी. 

मुख्तार के ससुर बोले ये ज्यादती है

मुख्तार अंसारी के ससुर और पेशे से वकील जमशेद रजा ने इस कार्रवाई को ज्यादती बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नियम विरुद्ध है.  हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई थी, और उन्होंने ये दावा किया कि यह प्रॉपर्टी उनकी पत्नी के नाम से है.  उनका कहना था कि 1985 में यह प्रॉपर्टी उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से ली थी. वहीं उनके अधिवक्ता ने भी कहा कि यह गैर कानूनी है, उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अग्रिम जमानत ले रखी है फिर भी गैर कानूनी तरीके से ये कर्रवाई की गई है और हम इसके खिलाफ न्यायालय में केस दाखिल करेंगे. 

Advertisement

बांदा जेल में बंद है मुख्तार

मुख्तार अंसारी को इसी साल पंजाब से बांदा जेल लाया गया था. मुख्तार की डिप्टी जेलर पर हमला और जेल में बलवा कराने के मामले में 11 अगस्त को पेशी होगी. लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट इस मामले में अंसारी के खिलाफ आरोप तय करेगी. इसलिए अंसारी को कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के लिए कहा गया है. 

मुख्तार अंसारी के तीन गुर्गे गिरफ्तार

इससे पहले बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के तीन इनामी गुर्गों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अफरोज, फिरोज और सुरेंद्र शर्मा थे. इन पर 25-25 हजार रु का इनाम था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement