मेरठ में शव दफनाने को लेकर बवाल, भिड़े दो पक्ष, मारपीट के बाद जबरदस्त हंगामा

मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया. आरोप है कि एक पक्ष के साथ मारपीट भी की गई. दोनों ही पक्ष अलग-अलग समुदाय से जुड़े हैं.

Advertisement
शव दफनाने को लेकर बवाल शव दफनाने को लेकर बवाल

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • जमीन विवाद को लेकर हंगामा
  • पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जमीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों से मारपीट भी की. सूचना पर पुलिस पहुंची और वहां पर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने हंगामा कर रहे एक शख्स को हिरासत में ले लिया और हंगामा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

Advertisement

दरअसल, विवाद एक प्लॉट से जुड़ा है. मेरठ के कंकरखेड़ा हाईवे स्थित एक प्लॉट पर सूचना मिली कि एक शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है, जिसके बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष का कहना था कि यह कब्रिस्तान की जमीन है और दूसरा पक्ष कह रहा था कि यह उनकी जमीन है.

दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर लौटा दिया और विवाद को अगले दिन समझाने की बात कही. इसके कुछ समय बाद एक संगठन से जुड़े एक संप्रदाय के कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने हंगामा किया. पुलिस से नोकझोंक हुई.

मौके पर हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही भी थे और उनकी पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई और पुलिस ने वहां से एक शख्स को हिरासत में ले लिया और कार्रवाई की बात कही. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला कंकरखेड़ा थाने का है, जहां पर एक पक्ष का कहना है कि उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण से एक प्लॉट खरीदा है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि वहीं पर एक कब्रिस्तान है, जहां बताया जा रहा है कि पहले से भी कुछ विवाद रहा है, आज एक व्यक्ति की मौत हुई, जिसका शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान लाया गया और वहां पर दूसरे पक्ष ने कहा कि यह प्लॉट उनका है इसी बीच कुछ लोगों ने मौका का फायदा उठाने की कोशिश की, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

मेरठ पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने इस से ताल्लुक ना होते हुए भी सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है और वहां पर शांति व्यवस्था भंग की है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है, कागजों के परीक्षण के आधार पर जमीन के मामले को सुलझाया जाएगा, लेकिन किसी को कानून तोड़ने नहीं दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement