गोरखपुर में हुई थी मनीष गुप्ता की हत्या, पत्नी को KDA में मिली नियुक्ति

केडीए के अधिकारियों का कहना है कि मृतक मनीष की पत्नी अपनी सुविधा के मुताबिक केडीए में कार्यभार ग्रहण कर सकती हैं. उनसे कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
अधिकारियों ने घर पहुंच कर सौंपा नियुक्ति पत्र अधिकारियों ने घर पहुंच कर सौंपा नियुक्ति पत्र

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • विधायक बोले- सरकार ने पूरे किए सारे वादे
  • मीनाक्षी बोलीं- अब जल्द गिरफ्तार हों आरोपी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिसिया बर्बरता का शिकार हुए कानपुर के युवक मनीष गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी मिल गई है. मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में ओएसडी के पद पर नियुक्त किया गया है. केडीए के अधिकारियों ने दिवंगत मनीष के घर पहुंचकर मीनाक्षी को नियुक्ति पत्र सौंपा.

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेन्द्र मैथानी भी मौजूद रहे. केडीए के अधिकारियों का कहना है कि मृतक मनीष की पत्नी अपनी सुविधा के मुताबिक केडीए में कार्यभार ग्रहण कर सकती हैं. उनसे कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा गया है. वहीं बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से जो भी वायदे किए थे, सभी पूरे कर दिए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विपक्षी सीएम के सरकारी नौकरी के वायदे पर सवाल उठा रहे थे. अब मीनाक्षी को नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया गया है. मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि सोमवार को मनीष की तेरहवीं है. इसके चलते वे सोमवार को कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगी. वह मंगलवार को केडीए में ओएसडी का पद ग्रहण कर लेंगी. मीनाक्षी ने साथ ही सरकार को एक अधूरा वादा भी याद दिलाया.

मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि मनीष हत्याकांड के आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं. फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इससे पहले कानपुर विकास प्राधिकरण के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने कहा कि शासन से नियुक्ति पत्र एक दिन पहले ही जारी हो गया था. ये नियुक्ति पत्र आज मीनाक्षी गुप्ता को प्राप्त करा दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement