Lucknow: सपा के पूर्व नेता की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया गंभीर आरोप

लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रहे रोहित यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बिना ठीक हुए बेटे को अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • सपा के व्यापार सभा से जुड़ा था रोहित
  • पीट-पीटकर हत्या, आरोपी अभी भी फरार

लखनऊ में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा का पूर्व जिला सचिव था. घटना के दिन लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जमकर पीटा गया. इसके बाद गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, हालांकि एक दिन बाद मौत हो गई.

परिजनों का आरोप है कि बिना ठीक हुए बेटे को अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया था. मृतक की 6 महीने पहले शादी हुई थी. पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में रहने वाला रोहित यादव को रेवता पुर निवासी सचिन यादव ने फोन करके सेक्टर-8 बाजार बुलाया था. आरोप है कि सचिन और उसके पांच साथियों ने मिलकर रोहित के साथ गाली-गलौज की और लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी.

रोहित को ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिवार की तरफ से सचिन, शिवकुमार समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, 'एक युवक की मौत हो गई है, वह ट्रामा सेंटर में एडमिट था, घर वालों ने पिटाई का आरोप लगाया है जिसकी एफआईआर थाने में दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement