लखनऊः शिलान्यास कार्यक्रम में अटलजी की तस्वीर होर्डिंग्स से नदारद, रक्षा मंत्री ने खड़े किए सवाल

सभा स्थल के बैक ड्राप से पूर्व पीएम के चित्र नदारद होने पर हैरानी जताते करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिये था. बिना अटल बिहारी वायपेयी के हम लखनऊ की कल्पना नहीं कर सकते. 

Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • बिना अटलजी के लखनऊ की कल्पना नहींः राजनाथ
  • 180 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ में 1,710 करोड़ रुपये की 180 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री ने होर्डिंग्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो ना होने पर सवाल खड़ा किया. 

रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ में हम सब के चित्र हो या न हो, मगर इसमें अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र हम सब के ऊपर जरूर हो. सभा स्थल के बैक ड्राप से पूर्व पीएम के चित्र नदारद होने पर हैरानी जताते करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिये था. बिना अटल बिहारी वायपेयी के हम लखनऊ की कल्पना नहीं कर सकते. 

Advertisement

आगे रक्षा मंत्री ने कहा कि CM योगी आदित्यनाथ ने विकास का चक्का जितनी तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है. ये सब देखते हुए भी विरोधियों के मुंह से आवाज नहीं निकलेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में लखनऊ नगर की आबादी एक लाख और वाहनों की संख्या लगभग 80 हजार प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रही है. आबादी लगभग 45 लाख हो गई है, वाहनों की संख्या 26 लाख से ऊपर पहुंच गई है. लखनऊ के चारो तरफ 104 किलोमीटर की 8 लेन की रिंग रोड का निर्माण तेजी से हो रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement