Lucknow Rain: भीषण बारिश से लखनऊ में बुरा हाल, मंत्रियों के घरों में भी पानी, DM बोले- जरूरी हो तो ही घर से निकलें

Lucknow Rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कॉलोनियों, सड़कों आदि पर पानी भर गया है, जबकि कई जगह पेड़ों के गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं.

Advertisement
भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
  • लखनऊ में पिछली रात से भारी बारिश
  • बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा के घर भरा पानी
  • कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली

Lucknow Rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कॉलोनियों, सड़कों आदि पर पानी भर गया है, जबकि कई जगह पेड़ों के गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं. लखनऊ में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर भी पानी भर गया. उधर, डालीबाग में रहने वाले कई मंत्रियों के घर भी जलमग्न हो गए. बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में घंटों बिजली भी गुल रही. प्रदेश में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

राजधानी में बीती रात से हो रही बारिश की वजह से कई पॉश कॉलोनियों में पानी भरने की घटनाएं सामने आई हैं. हजरतगंज के बालू अड्डे, पार्क रोड, विधानसभा मार्ग पर भी जल भराव हो गया है. जोरदार बारिश की वजह से कई सड़कें पूरी लबालब पानी से भर गईं. हालांकि, प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य भी तेजी से चला रहा है और आम लोगों की समस्याओं को जल्द-से-जल्द दूर करने में लगा हुआ है. आम इलाकों से लेकर वीआईपी इलाकों तक जलभराव की स्थिति देखी जा रही है.

कई मंत्रियों के घर भरा पानी
भारी बारिश से सिर्फ आम जनता को ही दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है, बल्कि सरकार के कई मंत्रियों को भी परेशानी आ रही है. डालीबाग में स्थित कई मंत्रियों के घरों में बारिश का पानी भर गया, जिसे निकालने का काम जारी है. डालीबाग में रहने वाले जेल मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' के घर के बाहर घुटनों तक पानी भर गया. जगह-जगह पर पेड़ भी सड़क पर गिर गए, जिसके बाद ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ रहा. इसके अलावा, बीएसपी के कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर भी पानी भर गया है.

Advertisement

नगर निगम के दावों के बाद भी खुल गई पोल
भले ही नगर निगम और प्रशासन जितने भी दावे करते रहे कि भारी बारिश की स्थिति में भी वे पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन राजधानी में सिर्फ 12-15 घंटों की बारिश में सभी दावों की पोल खुल गई. नगर निगम और प्रशासन के दावों के बाद भी कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. रात से हो रही भारी बारिश की वजह से लखनऊ के जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया है कि जब तक जरूरी काम न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें. इसके अलावा, लोगों से भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है. खुले सीवर, बिजली के तार व खंभों से भी बचकर रहने की अपील की गई है.

लखनऊ में भारी बारिश से भरा पानी

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
पिछली रात से जारी बारिश की वजह से लखनऊ प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी सिविक समस्या, जल भराव, पेड़ गिरने आदि की घटनाओं पर नगर निगम के कंट्रोल रूम पर संपर्क करने को कहा गया है. इसके लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, वह नंबर 6389300137/6389300138/6389300139 है. इसके अलावा, बिजली जाने पर हेल्पलाइन नंबर 1912 तथा अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर 0522-4523000 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Advertisement
लोगों से अपील- जरूरी होने पर ही बाहर निकलें

यूपी में भारी बारिश से दर्जन से ज्यादा की मौत
यूपी के विभिन्न जिलों में बीती रात से हो रही भारी बारिश की वजह से जमकर तबाही मची है. अब तक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जौनपुर में बारिश की वजह से मकान ढह गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई. इसके अलावा, फतेहपुर में पिछले 48 घंटों से बारिश जारी है. कच्चा मकान ढहने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, लखनऊ के पास यूपी के बाराबंकी में बुधवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश में घर की कच्ची दीवार गिरने से पिता और पुत्र की मौत हो गई. बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. रामसनेहीघाट कोतवाली के बसैयागपुर मजरे ढेमा में दीवार ढहने से 40 वर्षीय अरविंद और उनके सात वर्षीय पुत्र की मलबे में दबकर जान चली गई है.

बीजेपी का किसान मोर्चा सम्मेलन टला
लखनऊ और आसपास के जिलों में भारी बारिश की वजह से बीजेपी ने किसान मोर्चा सम्मेलन टालने का फैसला लिया है. अब यह सम्मेलन 26 सितंबर को होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement