यूपी: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी PGI डायरेक्टर पॉजिटिव, पत्नी को भी हुआ कोरोना

एसजीपीजीआई के डॉक्टर धीमान कोविड-19 की दोनों डोज ले चुके हैं. लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें खुद को घर में क्वारंटाइन करना पड़ा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बीते 7 दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया हो खुद की जांच करा ले. 

Advertisement
डॉक्टर और उनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव (फ़ोटो- Radhakrishn Dhiman) डॉक्टर और उनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव (फ़ोटो- Radhakrishn Dhiman)

संतोष शर्मा

  • लख़नऊ ,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी डॉक्टर संक्रमित
  • डॉक्टर की पत्नी भी हुईं संक्रमित
  • वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं दंपति

यूपी की राजधानी लख़नऊ में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी एक डॉक्टर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की पत्नी भी संक्रमित पाई गईं. फिलहाल दोनों होम आइसोलेशन में हैं. दोनों ने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने की अपील की है.  

दरअसल, ये मामला लख़नऊ के एसजीपीजीआई का है. एसजीपीजीआई के डायरेक्टर डॉ. आरके धीमान ने हाल ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी. लेकिन कोविड जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं. गौरतलब है कि यह दूसरा मामला है, जिसमें लखनऊ का कोई डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुआ हो. 

Advertisement

एसजीपीजीआई के डॉक्टर धीमान कोविड-19 की दोनों डोज ले चुके हैं. लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें खुद को घर में क्वारंटाइन करना पड़ा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बीते 7 दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया हो खुद की जांच करा ले. 

बता दें कि 16 जनवरी को डॉक्टर धीमान को पहली डोज लगी और 15 फरवरी को डॉक्टर धीमान ने इसकी दूसरी डोज लगवाई. यानी जो दावा किया जाता है कि डोज के 15 दिन बाद एंटीबॉडीज बन जाती हैं तो उस लिहाज से डॉक्टर धीमान को दूसरी डोज लगे 25 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है और उसके बाद भी डॉक्टर धीमान और उनकी पत्नी को कोरोना हो गया.

धीमान से पहले लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के डॉक्टर नितिन मिश्रा को भी दोनो डोज लेने के बाद करोना हो गया था. नितिन ने पहली डोज 15 फरवरी को और दूसरी डोज 16 मार्च को लगवाई थी और 4 दिन बाद ही 20 मार्च को वो कोरोना संक्रमित हो गए. 

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी लखनऊ में ही कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. चार दिन बाद वह कोविड की दूसरी डोज लगवाने वाला था, लेकिन उसके पहले उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी हुई. व्यक्ति पीजीआई अस्पताल में कर्मचारी है.

वहीं पिछले महीने दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स को कोरोना वायरस की दो वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो गया था. इस नर्स ने 18 जनवरी के दिन कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. फिर 17 फरवरी को दूसरी डोज ली. लेकिन बावजूद इसके उसे कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement