UP: वैक्सीनेशन के लिए सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, योगी सरकार का आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोविड वैक्सीनेशन के लिये सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को छुट्टी दी जाएगी. सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण के दिन छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है. वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी छुट्टी देने की बात कही गई है.

Advertisement
यूपी में कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए मिलेगा अवकाश (फाइल फोटो-PTI) यूपी में कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए मिलेगा अवकाश (फाइल फोटो-PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • सरकारी और प्राइवेट के कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी
  • कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश
  • कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने का आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोविड वैक्सीनेशन के लिये सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को छुट्टी दी जाएगी. सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण के दिन छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है. वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी छुट्टी देने की बात कही गई है.

Advertisement

जारी बयान के मुताबिक अफसरों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया जाए. डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय स्तर पर आकलन करते हुए कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया गया है.

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा आदेश दिया गया है कि सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए, मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए. 

4 अप्रैल तक स्कूल बंद

मेडिकल कॉलेज सहित सभी चिकित्सा संस्थानों और सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था के ऑडिट को प्राथमिकता दी जाए. वहीं यूपी में कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को रविवार 04 अप्रैल, 2021 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. अन्य विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement