CAA: दारापुरी-जफर समेत 12 को जमानत, गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरी थीं प्रियंका

लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर को जमानत दे दी गई है. वहीं पूर्व IPS एसआर दारापुरी को भी जमानत दे दी गई है.

Advertisement
IPS एसआर दारापुरी के घर प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) IPS एसआर दारापुरी के घर प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर को जमानत दे दी गई है. वहीं पूर्व IPS एसआर दारापुरी को भी जमानत दे दी गई है. लखनऊ कोर्ट ने सदफ जफर और दारापुरी समेत कुल 12 लोगों को जमानत दी है.

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन देखे गए थे. इस दौरान लखनऊ में भी हिंसा हुई थी. कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. जफर को 19 दिसंबर को लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़की हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

राजधानी की एक जिला अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सदाफ जफर, पूर्व आईपीएस अधिकारी एस.आर.दारापुरी, पवन राव अंबेडकर व कई अन्य को जमानत दे दी. इन्हें 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. सत्र न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद वे जिला अदालत में सुनवाई के लिए पहुंचे थे.

हजरतगंज पुलिस ने जफर व अन्य पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रापर्टी एक्ट 1984 व क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) एक्ट, 1932 भी शामिल है.

जफर के खिलाफ प्राथमिकी को रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें उसकी गिरफ्तारी को अवैध बताया गया. हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार से इस याचिका पर दो हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जफर व सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दारापुरी की गिरफ्तारी को लेकर उप्र सरकार की निंदा की और कहा कि उप्र सरकार ने 'अमानवता की सभी हदें पार' कर दीं. जफर के दो नाबालिग बच्चे हैं.

प्रियंका गांधी बीते सप्ताह लखनऊ में जफर व दारापुरी के घर गई थीं. 19 दिसंबर के प्रदर्शन के बाद से 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जाने-माने मानव अधिकार के वकील मोहम्मद शोएब व दारापुरी को भी सीएए के विरोध करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement