उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक बार फिर से पाकिस्तान से भारत में आई टिड्डियों के दल ने हमला किया. कृषि विभाग, फायर बिग्रेड और केंद्र सरकार की संयुक्त टीम द्वारा टिड्डी दल को बड़ी संख्या में मार गिराने का दावा किया जा रहा है.
कृषि विभाग के अधिकारी के अनुसार शनिवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से होते हुए टिड्डियों का एक बड़ा दल ललितपुर जिले में दाखिल हुआ जो अलग अलग गांवों से होते हुए शाम को जिले के बिरधा ब्लॉक के तौर गांव में पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-भोपाल में टिड्डियों से पटा आसमान, हॉर्न बजाकर भगाने की कोशिश करते दिखे लोग
तौर गांव में यह टिड्डी दल पेड़ों पर बैठ गया. इसके बाद कृषि विभाग, फायर बिग्रेड और भारत सरकार की संयुक्त टीम ने रात भर ऑपरेशन चलाकर इस टिड्डी दल पर रासायनिक दवाओं का छिड़काव किया. इसमें 60 से 70 फीसदी टिड्डियों के मरने की बात कृषि अधिकारी कह रहे हैं. इनकी संख्या करोड़ में होने का दावा भी किया जा रहा है.
कृषि अधिकारी गौरव यादव के अनुसार टिड्डी दल के एक स्वांग में करोड़ों टिड्डियां होती हैं. इसमें 2 किलोमीटर के स्वांग में करीब 6-7 करोड़ टिड्डियां होती हैं. जिन पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों की सहायता से रातभर रासायनिक दवा का छिड़काव किया गया. इनमें से करीब 60 से 70 फीसदी टिडडीयां मारी गईं. बाकी बची टिड्डिया महरौनी तहसील से होती हुई मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की तरफ चली गई हैं.
ये भी पढ़ें-टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए भारत के साथ होने वाली बैठक पाकिस्तान ने टाली
कृषि विभाग और भारत सरकार की टीमें लगातार इस टिड्डी दल का पीछा करने में लगा हुई हैं. पिछली बार भी जब ललितपुर जिले के खिंतवास ग्राम में टिड्डियों का दल पहुंचा था तब भी लाखों की संख्या में टिड्डियों को मार गिराया गया था.
फिलहाल कृषि विभाग और केंद्र सरकार की एक टीम लगातार इस टिड्डी दल की निगरानी में रात दिन लगी हई है ताकि किसानों की फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सके. अभी इस समय कोई भी फसल खेतों में नहीं लगी हुई है जिसकी वजह से टिड्डियों के हमले से किसानों को नुकसान होने की सूचना नहीं मिल रही है. लेकिन अगर आगामी फसल के पहले इस टिड्डी दल का सफाया नहीं किया जा सका तो निश्चित ही आने वाली फसलों को यह टिड्डी दल काफी नुकसान पहुंचाएगा.
aajtak.in