यूपी चुनाव: आज राहुल गांधी के गढ़ में रैली करेंगे अमित शाह, अखिलेश जाएंगे मैनपुरी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह अमेठी के रामलीला ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. अमेठी से समाजवादी पार्टी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति भी चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
अमेठी में अमित शाह की रैली अमेठी में अमित शाह की रैली

संदीप कुमार सिंह

  • अमेठी/मैनपुरी ,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह अमेठी के रामलीला ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. अमेठी से समाजवादी पार्टी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति भी चुनावी मैदान में हैं. वहीं राहुल गांधी 17 फरवरी को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में होंगे.

पिछले लोकसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर रैली करने के लिए आए थे. अमेठी में यूपी चुनावों के पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा.

Advertisement

अखिलेश की भी रैलियां
वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी गुरूवार को रैलियां करेंगे. अखिलेश यादव मैनपुरी, कन्नौज और इटावा में रैली को संबोधित करेंगे. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव सांसद हैं, वहीं कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कन्नौज में रैली को संबोधित किया था. मैनपुरी में 19 फरवरी को मतदान होगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान समपन्न हो चुका है, पहले चरण में 64 फीसदी और दूसरे चरण में 65 फीसदी मतदान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement