Kanpur: पोल पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, मरने से पहले बनाया ये VIDEO

कानपुर में करंट लगने से झुलसे लाइनमैन ने मौत से पहले वीडियो बनाकर इसके लिए अपने अधिकारी को जिम्मेदार बताया था. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिस पर परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और हाइवे को जाम कर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

Advertisement
कानपुर में लाइनमैन की मौत के बाद बवाल कानपुर में लाइनमैन की मौत के बाद बवाल

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • कानपुर में करंट लगने से बिजली विभाग के लाइनमैन की मौत
  • गुस्साए परिजनों ने की अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Kanpur News: कानपुर में बिजली ठीक करने के दौरान एक लाइनमैन की मौत हो गई जिसके बाद उसके परिजनों ने जमकर बवाल किया.  बिजली कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने बिजली घर और सड़क जाम कर विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. घटना शहर के बर्रा इलाके की है.

कर्मचारी ने मौत से पहले बनाए गए वीडियो में कहा था कि अधिकारियों को शटडाउन करने को कहा था. परिजनों ने बताया कि सीनियर्स ने शटडाउन करने का आश्वासन देने के बाद भी पोल पर बिजली की सप्लाई चालू रखी जिससे कर्मचारी की मौत हो गई.

Advertisement

परिजनों ने अधिकारियों पर लाइनमैन को जानबूझ कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया. बर्रा इलाके के रहने वाले लखन द्विवेदी बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे. 27 फरवरी को बिजली विभाग के इंजीनियरों ने बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए उन्हें एक पोल पर चढ़ा दिया था.

नियम के मुताबिक खराबी को  ठीक करने से पहले बिजली के सप्लाई को बंद कर देना चाहिए था, लेकिन उस वक्त लाइन बंद नहीं की गई जिससे लखन झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उसकी मौत हो गई.

यहां देखिए वीडियो

लाइनमैन लखन ने मरने से पहले वीडियो बनाकर बयान दिया था जिसमें कहा था कि मेरे अधिकारियों ने मुझे रनिंग लाइन में डाल दिया, जबकि मैंने उनसे पूछा था कि क्या लाइन बंद है, अधिकारियों ने मुझे सप्लाई बंद होने का आश्वासन दिया था.

Advertisement

लाइनमैन की मौत के बाद नाराज परिवार ने पहले बिजली घर को जाम कर दिया, फिर हाइवे को भी बाधित कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और 50 लाख के मुआवजे की मांग की.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement