Lakhmipur kheri violence: आधी रात को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा आशीष मिश्रा, रिमांड पर कल होगी सुनवाई

Ashish Mishra jail: आशीष मिश्रा को देर रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर पुलिस ने उनकी हिरासत की मांग की थी, लेकिन आशीष मिश्रा के वकील ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि रिमांड में लेने से पहले उन्हें सुना जाना चाहिए. जिसके बाद कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
आशीष मिश्रा को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. (फाइल फोटो-PTI) आशीष मिश्रा को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. (फाइल फोटो-PTI)

कुमार अभिषेक

  • लखीमपुर,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • देर रात आशीष मिश्रा गिरफ्तार
  • न्यायिक हिरासत में भेजा गया

लखीमपुर हिंसा के मामले में करीब हफ्तेभर बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो ही गई. शनिवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. करीब 12 घंटे तक पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को देर रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर पुलिस ने उनकी हिरासत की मांग की थी, लेकिन आशीष मिश्रा के वकील ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि रिमांड में लेने से पहले उन्हें सुना जाना चाहिए. जिसके बाद कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि, सोमवार को कोर्ट में फिर सुनवाई होगी और तय किया जाएगा कि उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाएगा या नहीं. 

शनिवार रात हुई सुनवाई के बाद आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने बताया कि सोमवार को फिर सुनवाई होगी और उसमें फैसला होगा कि इन्हें पुलिस कस्टडी में भेजा जाए या न भेजा जाए. 

इन धाराओं के तहत हुई गिरफ्तारी

आशीष मिश्रा के खिलाफ बहराइच के जगजीत सिंह ने केस दर्ज कराया है. एफआईआर में आशीष मिश्रा के अलावा 15-20 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. उनके खिलाफ धारा 147, 148, 149 (दंगों से संबंधित), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 338 (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना जिससे उसकी जान को खतरा हो), 304A (लापरवाही से मौत), 302 (मर्डर) और 120B (आपराधिक साजिश रचना) के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

क्या हुआ था लखीमपुर में?

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में 3 अक्टूबर को हिंसा भड़की थी. एफआईआर के मुताबिक, आशीष मिश्रा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से रौंदा और फायरिंग भी की. इस हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement