किसानों का आक्रोश देख डबल इंजन के सारे ड्राइवर हो गए नदारद: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा किसानों की पार्टी है. हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना नैरेटिव बदलना चाहती है. वो मुश्किल में है.

Advertisement
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (फाइल फोटो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • अखिलेश यादव ने किसानों की मांग का किया समर्थन
  • सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी ने महंगाई बढ़ाई

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक दिन पहले किसान महापंचायत हुई थी, जिसमें राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकारों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था. बीजेपी ने टिकैत पर पलटवार किया था. वहीं अब किसानों को समाजवादी पार्टी (सपा) का भी साथ मिल गया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है.

अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि किसानों को बधाई देता हूं कि धरना अभी भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों को अपमानित किया, आतंकवादी तक कह दिया. मुझे खुशी है कि वे अभी भी एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि सपा लगातार किसानों के साथ खड़ी है. जब तक नए कृषि कानून सरकार वापस नहीं ले लेती, तब तक एकजुटता रहनी चाहिए.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा किसानों की पार्टी है. हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना नैरेटिव बदलना चाहती है. वो मुश्किल में है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने अर्थव्यस्था बचाई जब कोरोना की महामारी से जूझ रहे थे तब किसान सामने आया. किसान अनाज पैदा कर रहा है. मदद मिले तो वह पैदावार भी बढ़ाएगा. बीजेपी ने महंगाई बढ़ाई. सपा सुप्रीमो ने कहा कि नेताजी लगातार संघर्ष करते रहे. उन्होंने पार्टी के लिए बहुत किया और लगातार हमारे साथ खड़े हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भी बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि किसानों का आक्रोश देखकर डबल इंजन के सारे ड्राइवर नदारद हो गए हैं. बीजेपी में भगदड़ मच गई है. यूपी के मुजफ्फरनगर ने एक ऐसी ‘जनक्रांति’ को जन्म दिया है जो देश को बीजेपी की नफरत भरी राजनीति के अंधकार से निकालकर अमन-चैन और तरक्की की नई रोशनी की ओर ले जाएगी.

Advertisement

स्वतंत्र देव से मुलाकात पर क्या बोले अखिलेश

सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह नेताजी से मिलने गए. कोई दुख कहेगा तो नेताजी यही कहेंगे कि आ जाओ सपा में. मुझे नहीं पता दोनों के बीच क्या बात हुई. बीजेपी में दलितों और पिछड़ों का हित नहीं है. उन्होंने कहा कि जिसे दलितों की लड़ाई लड़नी है उसे बीजेपी छोड़नी पड़ेगी. आज भी कह रहा हूं कि 400 सीटें आएंगी. बीजेपी का सफाया होगा, जनता ने यह मन बना लिया है. सपा ही यूपी को आगे ले जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement