Kartik Vasudev Murder Case: छात्र की टोरंटो में हत्या, पिता ने योगी सरकार से की ये मांग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले 21 साल के कार्तिक वासुदेव की इसी महीने टोरंटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कार्तिक मैनेजमेंट की पढ़ाई करने कनाडा गया था. पुलिस ने कार्तिक वासुदेव के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
कार्तिक वासुदेव. -फाइल फोटो कार्तिक वासुदेव. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • आज कनाडा की अदालत में होगी सुनवाई
  • कार्तिक के हत्या के आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

कार्तिक वासुदेव, जिसकी टोरंटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसके पिता ने कर्ज माफ करने की मांग की है. छात्र के पिता ने कहा है कि मैंने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा था और इसके लिए बैंक से कर्ज लिया था. सरकार से मेरी मांग है कि इस कर्ज को माफ कर दिया जाए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके दोस्तों और पुराने बैचमेट सहित कई लोग भी छूट की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि टोरंटो में शेरबोर्न मेट्रो स्टेशन के गेट पर 7 अप्रैल को कार्तिक वासुदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब कार्तिक घर से काम पर जाने के लिए निकले थे, तभी यह वारदात हुई थी. पुलिस ने घटना का सीटीवीटी फुटेज भी मिला था. 

कार्तिक के पिता जितेश वासुदेव ने मंगलवार को एक एजेंसी को बताया, "हमने उसे एमबीए करने के लिए कनाडा भेजने के लिए अपना घर और गहने गिरवी रख दिए. कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने उसका शव वापस लाने में हमारी मदद की." 

जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए सौंपा मांग पत्र

जितेश वासुदेव ने उनके घर का दौरा करने वाले उप मंडल मजिस्ट्रेट को इस संबंध में एक मांग पत्र भी सौंपा, जो जिलाधिकारी आरके सिंह को संबोधित किया गया था. पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि कर्ज माफ किया जाए.

Advertisement

जितेश वासुदेव ने "कार्तिक के छोटे भाई पार्थ वासुदेव के लिए मुफ्त शिक्षा और सरकारी नौकरी" की भी मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को उस देश में अदालत की सुनवाई के लिए कनाडा की यात्रा के लिए भुगतान करना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की मांग की.

आज कनाडा की अदालत में होगी सुनवाई

उन्होंने कहा, "अदालत (कनाडा में) में सुनवाई के लिए आज (20 अप्रैल) की तारीख तय की गई है और कनाडा सरकार ने हमें मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की है जिसके लिए एक सीनियर वकील को नियुक्त किया गया है." इस बीच, यहां के सैकड़ों निवासियों ने मंगलवार को छात्र को श्रद्धांजलि दी. कार्तिक वासुदेव का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह नगर राजेंद्र नगर में किया गया.

कार्तिक के हत्या के आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

12 अप्रैल को टोरंटो पुलिस ने कर्तिक वासुदेव की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए आरोपी का नाम जोनाथन एडवर्ड है. उसकी उम्र 35 साल बताई गई है. आरोपी जोनाथन एडवर्ड ने 48 घंटे के भीतर ही स्पेन में एलिजाह एलीआजर महेपथ (Elijah Eleazar Mahepath) की भी हत्या की थी.  

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement