कर्नाटक ने UP सरकार को गिफ्ट में दिए चार हाथी, जानिए इनका कहां होगा इस्तेमाल?

कर्नाटक सरकार ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के मैनेजमेंट के लिये 4 हाथियों को यूपी को सरकार को गिफ्ट में दिया है. इसमें तीन नर है और एक मादा हाथी है. इनमें 2 नर हाथियों के नाम बड़ा सूर्या और छोटा सूर्या है. एक हाथी का नाम मणिकांता है और मादा हथिनी का नाम निसरगा है.

Advertisement
चार हाथियों को पीलीभीत लाया जा रहा है. चार हाथियों को पीलीभीत लाया जा रहा है.

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर कर्नाटक सरकार ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के मैनेजमेंट के लिये 4 हाथियों को यूपी को सरकार को गिफ्ट में दिया है. इस पूरे अभियान की रूप रेखा आईएफएस अधिकारी ललित वर्मा ने तैयार की थी. बुधवार की सुबह पूरे जोश और जश्न के साथ चारों हाथियों को पीलीभीत के लिये रवाना करा दिया गया.

Advertisement

वन अधिकारी ललित वर्मा ने बताया कि इसमें तीन नर है और एक मादा हाथी है. इनमें 2 नर हाथियों के नाम बड़ा सूर्या और छोटा सूर्या है. एक हाथी का नाम मणिकांता है और मादा हथिनी का नाम निसरगा है. यह चारों हाथी कर्नाटक के अलग-अलग एलीफैंट कैंप रामापूरा कैंप, माथीगोडू कैंप और सकरेब्याले कैंप से उपहार स्वरुप मिले है.

यह चारों हाथी 2 नवंबर को चार बड़े ट्रकों में सवार होकर 6 दिन की लंबी यात्रा के बाद बरेली होते हुऐ पीलीभीत पहुंचेंगे. यहां इन्हे कुछ दिन क्वारंटीन में रखा जाएगा और उसके बाद यहां के माहौल में एडजस्ट होने पर इन हाथियों का इस्तेमाल विभिन्न रूप में किया जायेगा.

वन अधिकारी ललित वर्मा ने बताया कि पीलीभीत और आसपास के जंगलों में जब नेपाल के हाथी आ जाते हैं और फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं, तब यह हाथी उनको वापस उनकी जगह पर धकेलेंगे, साथ ही जंगली वन्य जीव जैसे तेंदुए , बाघ, भालू को पुशबैक करने के लिए भी काम आएंगे. इनका घने जंगल में फारेस्ट पेट्रोलिंग में इस्तेमाल किया जायेगा. 

Advertisement

वन अधिकारी ललित वर्मा ने बताया कि अगर सब कुछ योजना अनुसार रहा तो जल्द ही यह हाथी टूरिस्ट के लिये जंगल सफारी के काम भी आएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार और वन विभाग की मंशा है कि वन पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण के प्रति जागरूक हों और वन्य जीवन को समझ सके.

वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार प्रयास है कि किस तरीके से नए व्यवसाय के जरिए नए-नए रोजगार के मौके बने और पर्यटन-मनोरंजन, रोजगार का मुख्य घटक है इसलिए टाइगर रिजर्व को नए सिरे से सजाया संवारा जा रहा है, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यटन का लुफ्त ले सकें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement