कानपुर में सभी मीट की दुकानें कल रहेंगी बंद, महावीर जयंती से पहले मेयर का फरमान

कानपुर मेयर ने ऐलान कर दिया है कि कल महावीर जयंती के दिन इलाके में कोई भी मीट शॉप नहीं खोली जाएगी. उन्होंने उन दुकानदारों को फटकार भी लगाई है जिन्होंने खुले में मीट काटने का काम किया.

Advertisement
कल कानपुर में सभी मीट की दुकानें रहेंगी बंद कल कानपुर में सभी मीट की दुकानें रहेंगी बंद

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • महावीर जयंती पर मीट दुकाने रहेंगी बंद
  • नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने ऐलान कर दिया है कि महावीर जयंती के दिन जिले में कोई भी मीट शॉप नहीं खोली जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी नियम तोड़ा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा आज प्रमिला पांडे ने उन दुकानदारों को फटकार लगाई, जिन्होंने खुले में मीट काटने का काम करा.

जब मेयर प्रमिला पांडे विजय नजर एक्सटेंशन पर कुछ काम के लिए आई थीं, उनकी नजर एक दुकानदार पर पड़ी जो खुले में मीट को काट रहा था. उसको नजारे को देख मेयर आग बबूला हो गईं और उन्होंने तुरंत उस दुकानदार को फटकार लगाई. उन्होंने वहां मौजूद सभी दुकानदारों को साफ कह दिया कि अगर मीट-मछली काटनी है तो वो सिर्फ पर्दे के पीछे किया जाए. खुले में अगर ये सब किया जाएगा, तो कार्रवाई होगी.

Advertisement

इस सब के अलावा उन्होंने जोर देकर कहा कि कल महावीर जयंती पर सभी मीट दुकानों को बंद रखा जाएगा. उनके मताबिक नियम टूटने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे फरमान लगातार जारी किए जा रहे हैं. नवरात्रि के दौरान दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा था कि इलाके में कोई भी मीट की दुकान नहीं खोली जाएगी. दूसरे कुछ राज्यों से भी ऐसे फरमान आए थे. अब महावीर जयंती से पहले कानपुर मेयर ने भी ऐसा ही फैसला लिया है.

वैसे इस समय देश में नॉन वेज को लेकर बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी में तो इस नॉन वेज खाने की वजह से ही हिंसा भी भड़क गई थी. एबीवीपी ने आरोप लगाया था कि रामनवमी वाले दिन हॉस्टल में नॉन वेज खाना परोसा गया था. उसका जमकर विरोध किया गया और देखते ही देखते हिंसा शुरू हो गई. अभी के लिए जेएनयू वीसी ने इन तमाम दावों को गलत बताया है. उनके मुताबिक बाहर से आए छात्रों ने हिंसा फैलाई थी. 

Advertisement

सिमर चावला की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement