मनीष मर्डर केस: अखिलेश ने की मीनाक्षी से मुलाकात, बेटे से बोलीं- ये मामा हैं

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कानपुर पहुंचे और मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. अखिलेश ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी.

Advertisement
मनीष के परिजनों से मुलाकात करते अखिलेश यादव मनीष के परिजनों से मुलाकात करते अखिलेश यादव

रंजय सिंह / संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • परिजनों से मिले अखिलेश यादव
  • 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद की

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पुलिस पिटाई में मौत का मामला राजनीतिक रंग ले लिया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कानपुर पहुंचे और मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. अखिलेश ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की. इस दौरान उनके बेटे से अखिलेश ने पूछा कि बेटा क्या नाम है तुम्हारा? पढ़ाई चल रही है? अचानक इतनी भीड़ देखकर बच्चा अपनी मम्मी के पास दुबक गया. इस पर मीनाक्षी ने कहा कि ये भी मामा हैं.

Advertisement

मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने परिवार के बाकी सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान मनीष के परिजनों ने कहा, 'हम लोगों को रिपोर्ट लेने से मना कर दिया, इसलिए हम लोगों को बहुत देर लगी, हम लोगों ने कहा डेड बॉडी का सम्मान करो, पुलिस आ जाए लेकिन सारे पुलिस वाले एक तरफ थे.'

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की और सरकार से मांग की कि इसकी जांच किसी हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराई जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हत्या की है, इसमें सीधे-सीधे सरकार की नाकामी है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गोरखपुर एसएससी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पंचायत चुनाव में बीजेपी को वोट कब्जा कराया था, तभी एसएसपी बने हैं, वहां अब सरकार ऐसे काम कराएगी तो यही होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement