कानपुर में गिरी बहुमंजिला इमारत, 4 मजदूरों की मौत, 12 मलबे से निकले

उम्मीद की जा रही है कि मलबे में करीब 100 मजदूर फंसे हो सकते हैं. मलबे में कई महिला और बच्चों के दबे होने की भी खबर है. घटना स्थल पर कई एम्बुलेंस, पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अफसर और सेना के जवान पहुंच चुके हैं.

Advertisement
कानपुर में गिरी बहुमंजिला इमारत कानपुर में गिरी बहुमंजिला इमारत

संदीप कुमार सिंह

  • कानपुर,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

कानपुर में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. पोखरपुर में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. ताजा जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर तेज गति से राहत कार्य जारी है. राहत कार्य में सेना की भी मदद ली जा रही है. अब तक 4 मजदूरों के मृत पाए जाने की खबर है. 12 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. ये इमारत सपा नेता महताब आलम की बताई जा रही है.

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि मलबे में करीब 100 मजदूर फंसे हो सकते हैं. मलबे में कई महिला और बच्चों के दबे होने की भी खबर है. घटना स्थल पर कई एम्बुलेंस, पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अफसर और सेना के जवान पहुंच चुके हैं.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सपा के नेता मेहताब आलम की टेनरी का निर्माण हो रहा था. इसी दौरान अचानक धमाके के साथ बिल्डिंग गिर गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement