यूपीः सुल्तानपुर में 'जय श्री राम' का नारा लगाते लोगों ने उतारे इस्लामिक झंडे

वीडियो में झंडा हटाने वाले लोग केसरिया झंडे से सजे काफिले में शामिल हैं. ये लोग लगातार नारेबाजी करते जा रहे हैं और तभी इनमें से कुछ साइन बोर्ड पर चढ़कर झंडे उतारने लगते हैं.

Advertisement
इलाके में सनसनी इलाके में सनसनी

अमित कुमार दुबे

  • लखनऊ,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को बने दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए मगर उत्तर प्रदेश में धर्म से जुड़े कई विवाद सामने आ गए हैं. कहीं नमाज़ और योग पर हंगामा है, तो कहीं वंदेमातरम पर जंग, और कहीं अवैध बूचड़खानों पर विवाद, ऐसा लगता है कि योगी के विकास मॉडल पर धर्म का मॉडल जुड़ता जा रहा है. ताजा मामला सुल्तानपुर में इस्लामिक झंडों को लेकर है.

Advertisement

सुल्तानपुर से 20 किलोमीटर दूर कूड़ेभार बाज़ार में इस्लामिक झंडे हटाने का मामला सामने आया है. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सड़क पर लगे साइन बोर्ड पर चढ़कर लोग इस्लामिक झंडे उतार रहे हैं. इस्लामिक झंडा उतारने वाले 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए कैमरे में कैद हुए.

बताया जा रहा है कि झंडा उतारने वाले हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य हैं. लेकिन 'आज तक' इसकी पुष्टि नहीं करता. साइन बोर्ड के ऊपर कई इस्लामिक झंडे लहराते दिख रहे हैं. दरअसल ये वीडियो सोशल साइट पर अपलोड किया गया था, जो अब वायरल हो गया है. 'आज तक' इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

वीडियो में झंडा हटाने वाले लोग केसरिया झंडे से सजे काफिले में शामिल हैं. ये लोग लगातार नारेबाजी करते जा रहे हैं और तभी इनमें से कुछ साइन बोर्ड पर चढ़कर झंडे उतारने लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement