UP: मजदूर के घर पैदा हुआ बच्चा, दिल शरीर के बाहर धड़क रहा, हालत नाजुक

ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर अस्पताल में एक गरीब मजदूर दंपत्ति के यहां बच्चा पैदा हुआ. लेकिन उस बच्चे का दिल शरीर से बाहर धड़क रहा है, बच्चे के इलाज के लिए 7 से 8 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है.

Advertisement
मजदूर पिता ने नवजात बच्चे को बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार मजदूर पिता ने नवजात बच्चे को बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार

aajtak.in

  • ललितपुर ,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • शरीर के बाद धड़क रहा है बच्चे का दिल
  • इलाज के लिए 7 से 8 लाख रुपये की जरूरत
  • बच्चे के पिता ने लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर अस्पताल में एक गरीब मजदूर दंपत्ति के यहां बच्चा पैदा हुआ. लेकिन उस बच्चे का दिल शरीर से बाहर धड़क रहा है. जिसकी वजह से बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने नवजात की सर्जरी के लिए झांसी मेडिकल रेफर कर दिया. लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को दिल्ली के एम्स ले जाने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि बच्चे की सर्जरी के लिए 7 से 8 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. 

Advertisement

शरीर के बाहर धड़क रहा है बच्चे का दिल 

बच्चे के पिता का कहना है कि वो मजदूरी कर अपना घर चलाता है. ऐसे में उसके लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम कर पाना बेहद मुश्किल है. ऐसे में गरीब पिता ने एक बार फिर अपने बच्चे को ललितपुर के जिला महिला अस्पताल लाकर SNCU वार्ड में भर्ती करा दिया है. नवजात के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है. 

इलाज के लिए 7 से 8 लाख रुपये का खर्च 

जिला महिला अस्पताल में नियुक्त बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील बरया के अनुसार इस तरह के केस को मेडिकल भाषा में एक्टोपिया कोर्डिस कहते हैं. जिसका इलाज सिर्फ सर्जरी से ही मुमकिन है, दिल्ली एम्स में भी बच्चे का इलाज कराने और सर्जरी कराने में करीब 7 लाख रुपये का खर्चा आ सकता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर CM कार्यालय द्वारा संज्ञान लिया गया है. जिसके बाद नवजात के इलाज के लिए यूपी सरकार बात कर रही है. 

Advertisement

बच्चे के पिता ने पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार 

बच्चे का दिल शरीर के बाहर धड़कने और गरीब मजदूर दंपति की मदद करते हुए नवजात को बचाने के लिए जिले के आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बच्चे के इलाज में मदद के लिए चलाई जा रही है. 

(इनपुट- मनीष सोनी)

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement