इलाहाबाद कुम्भ की ब्रांडिंग में जुटा रेलवे, तैयार किया स्पेशल कोच

इलाहाबाद में लगने वाले जनवरी 2019 के कुम्भ मेले की ब्राण्डिंग की तैयारी में रेलवे जुट गया है. इसके लिए नार्थ सेन्ट्रल रेलवे ने एक अत्याधुनिक मॉडल कोच तैयार किया है.

Advertisement
ऐसे ही और कोचेज दूसरी वीआईपी ट्रेनों में लगाए जाएंगे ऐसे ही और कोचेज दूसरी वीआईपी ट्रेनों में लगाए जाएंगे

राहुल झारिया

  • इलाहाबाद ,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

संगम नगरी इलाहाबाद में लगने वाले कुम्भ मेले की ब्रांडिंग अब नार्थ सेन्ट्रल रेलवे भी करेगा. कुम्भ मेले की ब्राण्डिंग के लिए नार्थ सेन्ट्रल रेलवे ने एक अत्याधुनिक मॉडल कोच तैयार किया है. बता दें कि प्रयागराज में जनवरी 2019 में कुम्भ का मेला आयोजित है.

कुम्भ मेले की ब्रांडिंग के लिए तैयार किए गए स्पेशल कोच के बाहर जहां कुम्भ का बेहद आकर्षक लोगो प्रदर्शित किया गया है. वहीं, कुम्भ की पूरी झलक दिखाती हुई तस्वीरें इस मॉडल कोच की गैलरी में लगाई गई है. जिसमें कुम्भ का पूरा इतिहास देखा जा सकता है.

Advertisement

इसमें अब तक आयोजित कुम्भ की विहंगम तस्वीरें लगाई गई हैं, जिनमें कुम्भ मेले में बसा हुआ शहर, लाइटिंग, स्नान और सुरक्षा व्यवस्था को दिखाया गया है.

इसके साथ ही कोच की सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है, ताकि इसमें आने वाले यात्रियों को फील गुड का अहसास कराया जा सके. लोग भी इस कोच को देखने के लिए आ रहे हैं.

ऐसे ही और कोचेज तैयार कर जल्द ही नार्थ सेन्ट्रल रेलवे के इलाहाबाद डिवीजन से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस समेत दूसरी वीआईपी ट्रेनों में लगाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement