बागपत: NH-709 पर रिटायर्ड फौजी ने किया शीर्षासन, हाई-वे के टूटे हिस्से को बनाने की कर रहा मांग

एनएच 709 बी दिल्ली से देहरादून को जोड़ता है. इसे जल्द ही बनाकर तैयार किया गया है लेकिन खेकड़ा एक्सप्रेस वे के कट से लोनी तक हाईवे बदहाल हो गया है. इस वजह से यहां अकसर हादसे हुआ करते हैं. रिटायर्ड फौजी इसका जल्द से जल्द निर्माण करने की मांग कर रहा है.

Advertisement
बागपत में रिटायर्ड फौजी ने किया विरोध प्रदर्शन बागपत में रिटायर्ड फौजी ने किया विरोध प्रदर्शन

दुष्यंत त्यागी

  • बागपत,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • खेकड़ा एक्सप्रेस-वे के कट से लोनी तक खराब है सड़क
  • शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई

अपनी मांगों को मनवाने के लिए लोगों को तरह-तरह के जतन करते अकसर देखा होगा. कोई भूख हड़ताल करता है तो कोई पानी में खड़े होकर शासन का ध्यान खींचता है. दिल्ली में जुटे देशभर के किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक महीने तक हर दिन अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया था.

ऐसा ही एक अनोखा प्रदर्शन गुरुवार को बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाई-वे 709 पर एक रिटायर्ड फौजी सुभाष कश्यप ने किया. सुभाष कश्यप ने हाई-वे के एक टुकड़े की मरम्मत की मांग को लेकर हाई-वे के किनारे ही शीर्षासन कर विरोध- प्रदर्शन किया. उनका शीर्षासन करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पीएम-सीएम से की बनवाने की अपील

रिटायर्ड फौजी ने पूछा कि जर्जर पड़े हाई-वे टुकड़े का निर्माण क्यों रोका गया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व स्थानीय सांसद से अपील की है कि वह NH 709 हाईवे की तरह इसका भी निर्माण जल्द से जल्द करवा दें.

हर दिन हो रहे हादसे, नहीं हो रही सुनवाई

सुभाष का कहना है कि हाई-वे का ये टुकड़ा काफी जर्जर है, जिसके चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनका कहना है कि प्रशासन का ध्यान समस्या की ओर खींचने के लिए यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

एलिवेटेड रोड की वजह से रोक दिया निर्माण

एनएच 709 बी दिल्ली से देहरादून को जोड़ता है, जिसका हाल ही में निर्माण हुआ है लेकिन खेकड़ा एक्सप्रेस वे के कट से लोनी तक हाईवे बदहाल हो गया है. अक्षरधाम मंदिर दिल्ली से ईपीई को जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है, जिसके चलते हाईवे का निर्माण रोक दिया गया है लेकिन रिटायर्ड फौजी की मांग है कि रोड को बनवाया जाएगा ताकि हादसों पर लगाम लग सके. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement