गाजियाबाद में कार और बाइक की भयानक टक्कर, CCTV वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

गाजियाबाद में सड़क हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. टी प्वाइंट पर कार और बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद बाइक सवार हवा में कई फीट ऊपर उछल गया और फिर सड़क पर गिरता है. अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
गाजियाबाद में सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल गाजियाबाद में सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST
  • गाजियाबाद में सड़क हादसे का दंग कर देने वाला वीडियो आया सामने
  • कार की टक्कर से बाइक सवार कई फीट हवा मे उछला

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में कार और बाइक के बीच भिड़ंत का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. कार से बाइक की टक्कर होने के बाद बाइक सवार हवा में कई फीट ऊपर उछलने के बाद सड़क पर गिरता है. जबकि कार बाइक को कई मीटर आगे घसीट लेती है.

यह मामला गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र का है. कवि नगर के वेव सिटी में कार और बाइक के बीच यह रोंगटे खड़े कर देने वाली भिड़ंत हुई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

जो वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं उसमें लाल रंग की एक कार तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दे रही है. उसी वक्त टी प्वाइंट पर बाइक से कार की भयानक टक्कर हो जाती है जिसके बाद उसपर सवार शख्स हवा में गोते लगाने लगता है और बाइक कार के नीचे कई मीटर तक सड़क पर घसीटी जाती है.

हवा में कई बार गोते लगाने के बाद बाइक सवार शख्स सड़क पर गिर जाता है जिसके बाद आगे जाकर कार रुकती है. बाइक सवार शख्स को घायल अवस्था में मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की हालत गंभीर होने के बाद उसे कवि नगर थाना क्षेत्र के ही कोलंबिया एशिया अस्पताल में रेफर किया गया है.

यहां देखिए वीडियो

इससे पहले भोपाल में सड़क पर टक्कर मारकर हत्या करने की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उस वीडियो में एक भाई बहन को स्कूटी पर प्रेमी के साथ देखने के बाद मारने की कोशिश करता हुआ नजर आया था. भाई ने मैजिक वाहन से बहन और उसके प्रेमी की स्कूटी का पीछा किया और फिर जानबूझकर टक्कर मार दी.

Advertisement

इसके बाद भी जब दोनों सड़क पर गिरकर बच गए तो भाई ने गाड़ी से उतरकर ड्राइवर के साथ मिलकर प्रेमी की पिटाई कर दी, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement