धर्म की दीवार लांघ पति के साथ आई थी जिस घर, वहां अब रखी जा रही हैं अजीब शर्तें

यूपी के बांदा में एक हिंदू महिला ने अपने ससुरालवालों पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक उसने पांच साल पहले मुस्लिम शख्स से कोर्ट मैरिज की थी जिसके बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.

Advertisement
महिला ने ससुराल वालों पर लगाया धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने का आरोप महिला ने ससुराल वालों पर लगाया धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने का आरोप

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST
  • महिला ने ससुरालजनों पर लगाया आरोप
  • पुलिस में दर्ज कराया मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हिन्दू महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हिन्दू महिला ने 5 साल पहले एक मुस्लिम युवक से कोर्ट मैरिज की थी जिसके बाद से ही उस पर पति के परिजनों द्वारा लगातार इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस्लाम धर्म नहीं अपनाने पर उसके साथ मारपीट होती है और ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं.  मामला शहर कोतवाली के एक मोहल्ले का है.

Advertisement

हिन्दू महिला का आरोप है कि उसे पति के परिवार के अन्य लोगों के साथ भी सोने पर मजबूर किया जाता है और इस्लाम स्वीकार नहीं कराने पर गौवंश का मांस खिलाने की धमकी दी जाती है. महिला ने परेशान होकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में पति के 6 परिजनों के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. 

पीडित महिला ने कहा, 'मैंने 5 साल पहले महबूब से कोर्ट मैरिज की थी, मेरी चाची सास मुझे 5 साल से प्रताड़ित कर रही है, मेरे साथ मारपीट करती है,  वह कहती है मुस्लिम धर्म कुबूल करो, अगर नहीं करोगी तो तुमको गोवंश का मांस खिलाएंगे.'

महिला ने कहा, 'इसके साथ ही उसे परिवार के अन्य पुरुषों के साथ भी सोने को मजबूर किया जाता है. मैंने जब इसका विरोध किया तो मुझसे धंधा कराने पर उतारू हो गए हैं. मैं CM योगी से मांग करती हूं कि मुझे इनसे बचाया जाए और इनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.'

Advertisement

वहीं इस मामले को लेकर सिटी डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया, 'शहर कोतवाली क्षेत्र की महिला द्वारा अपने चाचा ससुर के ऊपर आरोप लगाया है कि वो उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं, जांच में यह भी सामने आया है कि महिला ने दूसरे समुदाय के युवक से शादी की है, जिससे उसके बच्चे भी हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.'

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement