कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस की आहट, यूपी में हाई अलर्ट, सीएम योगी ने दिए निर्देश

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर लापरवाही ना बरतते हुए निर्देश जारी किये हैं. सीएम ने दूसरे राज्यों से सटे जिलों में सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश जारी किये हैं.

Advertisement
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक / अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • अब डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा
  • यूपी में हाई अलर्ट, सीएम ने दिए निर्देश

देश भर में जहां एक तरफ कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के मरीज मिलने से एक्सपर्ट्स की चिंताएं बढ़ गयी हैं. ऐसे में अब यूपी में में भी कोरोना के इस नए वैरिएंट को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि यूपी में अभी तक डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है. लेकिन मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से डेल्टा प्लस के मरीजों के आंकड़े जरुर सामने आए हैं. 

Advertisement

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर लापरवाही ना बरतते हुए निर्देश जारी किये हैं. सीएम ने दूसरे राज्यों से सटे जिलों में सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश जारी किये हैं. जिसके बाद डेल्टा प्लस संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग शुरू हो गयी है.

सीएम के निर्देश के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच तेज हो गयी है. जानकारी के मुताबिक डेल्टा प्लस संक्रमण से प्रदेश को बचाने के लिए राज्य स्तर पर गठित विशेषज्ञ चिकित्सक समिति जल्द सुझाव देगी. 

वहीं कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की बात करें तो यूपी में अब तक 2,89,22,605 टीके लग चुके हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,66,802 लोगों को टीके लगाए गए हैं. जिसमें 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 79,85,632 और 45 आयु वर्ग से अधिक लोगों को 1,76,82,975 डोज दी जा चुकी हैं. 

Advertisement


लगातार म्यूटेट हो रहा है कोरोना 
कोरोना वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है. कोरोना का भारत में जो डेल्टा वैरिएंट मिला था, ये डेल्टा प्लस उसी वैरिएंट से म्यूटेट होकर निकला है. तकनीकी तौर पर इसे B.1.617.2.1 या AY.1 नाम दिया गया है. बताया जाता है कि डेल्टा वैरिएंट पहले भारत में मिला था, जिसके बाद इसने यूरोप के कई देशों में तबाही मचाई. लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट इसी साल मार्च में यूरोप में मिला था, जो बाद में अन्य देशों में फैल गया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement