लखीमपुर: सरकारी अस्पताल में बिना डॉक्टर के हुआ डायलिसिस, मरीज की मौत

लखीमपुरी खीरी के जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. बिना डॉक्टर की मौजूदगी के स्वास्थ्यकर्मियों ने एक मरीज की डायलिसिस कर दी. इस दौरान मरीज की मौत हो गई. अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • लखीमपुर खीरी में अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत
  • स्वास्थ्यकर्मियों ने बिना डॉक्टर के ही कर दिया मरीज का डायलिसिस

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सरकारी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जिसकी वजह से एक मरीज की मौत हो गई. दरअसल जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में बिना डॉक्टर (नेफ्रोलॉजिस्ट) के एक व्यक्ति की डायलिसिस कर दी गई जिससे उसकी जान चली गई.
 
मरीज की मौत को लेकर अस्पताल के सीएमएस मदनलाल ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जिसने भी यूनिट को संचालित किया है उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि बिना किसी डॉक्टर की मौजूदगी के यूनिट को किसने और क्यों संचालित करने की अनुमति दी थी. 

Advertisement

मरीज की हुई मौत

इस घटना को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस मदनलाल ने बताया की निरीक्षण के दौरन मुझे पता चला कि एक मरीज की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, पहले भी जब चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अपर निदेशक के साथ उन्होंने डायलिसिस यूनिट का दौरा किया था तो डॉक्टर नहीं होने का मामला सामने आया था.

पहले भी दी थी चेतावनी: सीएमएस

सीएमएस ने कहा, 'जिस दिन मरीज की मौत हुई उस दिन डायलिसिस यूनिट में कोई डॉक्टर (नेफ्रोलॉजिस्ट) मौजूद ही नहीं थे. इस बात को लेकर पहले भी अपर निदेशक ने सख्त चेतावनी दी थी कि बगैर डॉक्टर के डायलिसिस यूनिट को संचालित न किया जाए.'

अस्पताल में नहीं है नेफ्रोलॉजिस्ट

सीएमएस मदनलाल ने कहा कि ये साफ हो गया है कि डायलिसिस यूनिट में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे फिर भी यूनिट का संचालन किया गया जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अब जब तक पीपीपी मॉडल पर नेफ्रोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हो जाते हैं तब तक डायलिसिस यूनिट का संचालन बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement

11 अप्रैल को अजय मिश्र ने किया था उद्घाटन

बता दें कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने बीते महीने 11 अप्रैल को लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया था.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement